विडियो: पारी के 9.2 ओवर में मुनरो का छक्का रोकने के लिए सुपरमैन बने भुवी, कोहली हुए नतमस्तक
Published - 04 Nov 2017, 08:30 PM

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. टॉस जीत कर केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वही भारत की तरफ से आज मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया. सिराज आज टीम में आशीष नेहरा की जगह शामिल हुए थे.
न्यूज़ीलैण्ड ने की विस्फोटक शुरुआत
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत बेहद शानदार रही. टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की. मार्टिन गुप्टिल आज अपना अर्धशतक बनाने से चुक गए. उन्हें 45 रन पर चहल ने आउट किया.
मुनरो ने मचाई तबाही
प्टिल के आउट होने केबाद मुनरो ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पहले केन विलियमसन के साथ 35 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने 56 रन की साझेदारी टॉम ब्रूस के साथ की.
PHOTO CREDIT: BCCI
इस दौरान मुनरो ने सिर्फ 54 गेंदों में ही शतक पूरा किया. उन्होंने मैच में 109 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के मारें.
भुवी ने की शानदार फ़ील्डिंग
PHOTO CREDIT: BCCI
पारी के 9.2 ओवर में मुनरो ने चहल की गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने लेग की तरफ एक बड़ा शॉट मारा. लेकिन भुवी ने हवा में उछालते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका.
यहाँ देखे वीडियो