TNPL 2023: आईपीएल 2023 के बाद अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) भी धूम मचा रहा है. इस लीग में बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों का भी जलवा देखने को मिल रहा है. बीते दिन आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस बनाम बीएसी11सी त्रिची के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. खास बात यह रही कि इस मैच में आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस की ओर से फिरकी गेंदबाज़ पी भुवनेश्वरन ने कमाल की गेंदबाज़ी की. वह लगातार टीएनपीएल में अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढा रहे हैं.
आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस ने जीता मुकाबला
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया. आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस की ओर से साईं किशोर ने सबसे ज्यादा 24 गेंद में 50 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस ने 201 रन का स्कोर बनाया. जवाब में बीएसी11सी त्रिची की टीम 155 रन पर सिमट गई. इस मैच में आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस के फिरकी गेंदबाज़ पी भुवनेश्वरन ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाया और बीएसी11सी त्रिची के चार गेंदबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वे लगातार टीएनपीएल 2023 (TNPL 2023) में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीएसी11सी त्रिची के बल्लेबाज़ों ने किया निराश
इस मैच में बीएसी11सी त्रिची के बल्लेबाज़ों ने निराश प्रदर्शन किया और किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. सलामी बल्लेबाज़ गंगा श्रीधर राजू और के राजकुमार ने निराश किया. गंगा श्रीधर राजू ने 20 जबकि के राजकुमार ने 22 रनों की पारी खेली. बीएसी11सी त्रिची की ओर से सबसे ज्यादा रन डेरिल फेरारियो ने बनाए. उन्होंने 40 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. हालांकि फिरकी गेंदबाज़ पी भुवनेश्वरन की दमदार गेंदबाज़ी के आगे बीएसी11सी त्रिची के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए.
पी भुवनेश्वरण कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन
इस मैच में आईड्रीम तिरुप्पर तमीज़हंस की ओर से पी भुवनेश्वरन ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 41 रन खर्च कर 4 विकेट को हासिल किया. हालांकि उन्होंने अपने पिछले मैच में भी शानदार गेंदबाज़ी की थी और महज 17 रन पांच बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ 3.2 ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे. बहरहाल पी भुवनेश्वरन अपनी कमाल की गेंदबाज़ी के टीएनपीएल 2023 (TNPL 2023) आगे कोहराम मचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स