BHU vs BAH 4th T20I Prediction in Hindi: बहरीन के आगे भूटान की कड़ी परीक्षा? जानें रन, विकेट और पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट
Published - 11 Dec 2025, 04:49 PM | Updated - 11 Dec 2025, 04:51 PM
Table of Contents
BHU vs BAH ILT20 2025-26: भूटान बनाम बहरीन चौथा T20 गेलेफू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बहरीन ने अभी तक श्रृंखला में तीनों मैच जीते हैं इस मैच में भी वह जीत के इरादे से उतरेगी वहीं भूटान इस मैच में वापसी करना चाहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
BHU vs BAH ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:
मैच: भूटान vs बहरीन
स्टेडियम: गेलेफू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, भूटान
मैच की तारीख: 12 दिसंबर 2025 (09:30 AM)
लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Styx Sports पर उपलब्ध होगी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
| मैच | भूटान ने जीते | बहरीन ने जीते | ड्रॉ/टाई |
| 4 | 0 | 4 | 0 |
हालिया फॉर्म:
भूटान लगातार पांच मैच हार चुकी है वही बहरीन ने भी पिछले 5 से 4 मैच जीते हैं।
| भूटान | L | L | L | L | L |
| बहरीन | W | W | W | L | W |
गेलेफू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:
यह मैच गेलेफू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, भूटान में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 12 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 130 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 100 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 9 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
| Overs | 1st Inn | 4th Inn |
| 6 Overs | 38 Runs | 36 Runs |
| 10 Overs | 57 Runs | 58 Runs |
| 15 Overs | 93 Runs | 78 Runs |
| 20 Overs | 131 Runs | 101 Runs |
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 50% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 66% विकेट लिए हैं।
BHU vs BAH 4th T20I Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
आसिफ अली: इन्होंने अभी तक इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यह अभी तक 130 रन बना चुके हैं इस मैच में भी 40-50 रन कर सकते हैं। पिछले मैच में 72 रन की पारी खेली है।
फियाज अहमद: इन्होंने अभी तक 3 मैच में 95 रन बनाए हैं पिछले मैच में 33 रन बनाए थे। इस मैच में भी 30 से 40 रन बना सकते हैं।
BHU vs BAH 4th T20I Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
अली दाऊद: इन्होंने पिछले मैच में 19 रन देकर 7 विकेट लिए हैं अभी तक 10 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी 3 से 4 विकेट ले सकते हैं।
सोनम येशे: भूटान के तरफ से एकमात्र अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने 4 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
BHU vs BAH 4th T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?
बहरीन इस मैच में भी विजेता रह सकती है बहरीन ने अभी तक श्रृंखला में तीनों मैच जीते हैं। आसिफ अली,अली दाऊद बल्ले और गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ भूटान तीनों मैचों में अच्छा स्कोर नहीं कर पाई है जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा है।
BHU vs BAH 4th T20I Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:
भूटान: 1- नामगे थिनले, 2- थिनले जाम्तशो (कप्तान), 3- रंजुंग मिक्यो दोरजी, 4- जिग्मे सिंग्ये, 5- गकुल घाले, 6- तेनज़िन वांगचुक, 7- ताशी दोरजी, 8- ताशी फुंटशो, 9- शेरिंग ताशी (विकेटकीपर), 10- सोनम येशे, 11- रोहित लिम्बू
बहरीन: 1- आसिफ अली, 2- प्रशांत कुरुप (विकेटकीपर), 3- फियाज अहमद, 4- अहमर बिन नासिर (कप्तान), 5- नवीना शेट्टी, 6- इमरान अनवर, 7- अली दाऊद, 8- इमरान खान, 9- आसिफ शेख, 10- अब्दुल मजीद अब्बासी, 11- सोहेल अहमद
भूटान बनाम बहरीन T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:
भूटान: सुप्रित प्रधान, तेनजिन राबगे, थिनले जामत्शो, जिग्मे सिंग्ये, रंजुंग मिक्यो दोरजी, शेरब लोदे, गकुल घल्ले, शेरिंग ताशी, तेनजिन वांगचुक, सोनम येशी, दावा दावा, कर्मा दोरजी, नामगे थिनले, सोनम चोफेल
बहरीन: अहमर बिन नासिर, फियाज अहमद, जनका चतुरंगा, सोहेल अहमद, प्रशांत कुरुप, जुनैद-अजीज, इमरान खान-IV, आसिफ अली, अब्दुल मजीद, मुहम्मद रिजवान बट, शशांक शुक्ला, अली दाऊद, इमरान जावेद, रऊफ एजाजुलहक, मुहम्मद बासिल, अब्दुल्ला यूसुफ, मुहम्मद सलमान, हमजा ज़ादा, यूसुफ वली
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।