VIDEO: अंतरिक्ष में पहुंचा Yuvraj Singh का बल्ला, इसी बल्ले से 2003 में लगाया था पहला ODI शतक

Published - 26 Dec 2021, 08:23 AM

VIDEO: अंतरिक्ष में पहुंचा Yuvraj Singh का बल्ला, इसी बल्ले से 2003 में लगाया था पहला ODI शतक

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का बल्ला लंबे-लबे छक्के मार बॉल को स्टेडियम से बाहर पहुंचा देता था. युवराज सिंह अपने बल्ले से बॉलर की हालात पतली कर देते थे,लेकिन युवराज सिंह ने जिस बल्‍ले से अपना पहला अंतरराष्‍ट्रीय शतक जड़ा था, उसे अंतरिक्ष में भेजा गया है. युवराज सिंह न इसी बल्ले से साल 2003 में पहला ODI शतक लगाया था. इसकी पहल पिछले हफ्ते एशिया के एनएफटी बाजार कोलेक्सियन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर के सहयोग से किया गया था. जिसका विडियो दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक कोलेक्सियन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

Yuvraj Singh का बल्ला पहुंचा अंतरिक्ष

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह अपने धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. क्योंकि उन्होंने सबसे पहले 6 देंगों में 6 छक्के मारने का रिकार्ड अपने नाम किया था. वहीं अब उनका पहला अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है, जो पृथ्वी से अंतरिक्ष पहुंचने वाला पहला बल्ला होगा. इसकी पहल पिछले हफ्ते एशिया के एनएफटी बाजार कोलेक्सियन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर के सहयोग से किया गया था. कंपनी ने युवराज के एनएफटी को जारी करने के लिए उनके साथ भागीदारी की है.

इसके अलावा, युवराज के बल्ले को अंतरिक्ष में भेजकर वीडियो के माध्यम से प्रशंसकों को आकर्षित किया जाएगा, क्योंकि यह अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला पहला बल्ला बन गया है. वीडियो कोलेक्सियन की आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अपलोड किया जाएगा.

काफी उत्साहित हैं Yuvraj Singh

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह अपने धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. क्योंकि उन्होंने सबसे पहले 6 देंगों में 6 छक्के मारने का रिकार्ड अपने नाम किया था. वहीं अब उनका बल्ला अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है, जो पृथ्वी से अंतरिक्ष पहुंचने वाला पहला बल्ला होगा. जिसके लिए खुद युवराज सिंह ने खुशी जाहिर की है.

"मैं विशेष रूप से कोलेक्सियन पर अपनी पहली एनएफटी अंतरिक्ष यात्रा साझा करने के लिए उत्साहित हूं. इस तरह के एक नए मंच पर अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ना रोमांचक है और मेरे पहले शतकीय बल्ले की तरह अपनी कुछ सबसे कीमती चीजों को साझा करने के लिए उत्सुक हूं.”

युवराज के पहले शतकीय बल्ले का एनएफटी में क्रिकेटर का 3डी संस्करण होगा. उनके हस्ताक्षर किए गए पहले शतकीय बल्ले को प्रिय प्रशंसकों उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए एक वर्चुअल एनएफटी संग्रहालय भी बनाया जाएगा, जहां उनके प्रशंसक उनके जीवन की यात्रा का हिस्सा बन सकेंगे. क्रिकेटर के साइन किए गए मर्चेंडाइज को एनएफटी के रूप में प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा.

Tagged:

yuvraj singh
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर