फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए महाकाल के दरबार में लगी अर्जी, पंडितों ने मंदिर में की भस्म आरती, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
video bhasma aarti performed at mahakaleshwar jyotirlinga temple for team india world cup victory

Team India- IND vs AUS final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला अब से कुछ ही देर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.  इस मैच को जीतकर पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया छठी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. वही टीम इंडिया इस मैच को जीतकर 12 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करना चाहेगी. इस मैच से पहले देशभर में भारत की जीत के लिए दुआएं की जा रही हैं. टीम इंडिया की जीत के लिए ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भी अर्जी लगाई गई  है.

IND vs AUS final मैच में Team India की जीत के लिए हुई भस्म आरती

Jyotirlinga Mahakal Temple

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS final) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा. इस मैच से पहले हर भारतीय क्रिकेट फैन टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए पूजा और हवन कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाकाल के मंदिर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष पूजा-अर्चना कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई है. इस दौरान भारत की जीत के लिए महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती भी की गई है.

यहां देखें वीडियो

पंडितों ने खिलाड़ियों की तस्वीर को लेकर की पूजा

 Team India, IND vs AUS final, World Cup 2023

वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल (IND vs AUS final) मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए भस्म आरती की जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले बीते दिन पंडितों ने खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ मंदिर में पूजा की थी. इस दौरान पुजारियों के हाथों में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की तस्वीरें नजर आईं. पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पुजारी ने कहा कि भारत को खेल समेत हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनना चाहिए. हमारी कामना है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज फाइनल मैच जीते.

भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले ही भीड़ चुके

इसके अलावा अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS final )के बीच विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें पहले ही खिताबी मुकाबले में भिड़ चुकी हैं. दोनों के बीच 2003 में खिताबी मुकाबला खेला जा चुका है. लेकिन उस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा मौजूदा टूर्नामेंट में भी ये दोनों एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं.

जब ये दोनों टीमें लीग स्टेज में भिड़ थी, तब टीम इंडिया (Team India) को जीत मिली थी. लेकिन उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को काफी परेशान किया था. तब टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज बहुत जल्दी आउट हो गए थे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिलेगी. क्योंकि ये टीम कभी भी मैच का रुख बदल सकती है.

ये भी पढ़ें : “अरे फोन बंद रखो यार”, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोन बजने पर भड़के रोहित शर्मा, सरेआम पत्रकारों को लगाई लताड़, VIDEO वायरल

team india World Cup 2023 IND vs AUS Final