VIDEO: भारत के लिए क्रिकेट खेलने का ऐसा जुनून, जिसे देख भर आएंगी आपकी आंखें, मछली का जाल बांधकर प्रैक्टिस कर रहा है ये युवा
Published - 29 Jul 2022, 07:53 AM

Table of Contents
भरत सिंह (Bharat Singh) क्रिकेट के प्रति बेहिसाब दीवानगी रखता है. उसका जुनून देखकर ऐसा लगता है कि वो देश के लिए खेलकर कुछ कर गुजरने की क्षमता रखता है. भरत की गेंदबाजी में वो धार और रफ्तार नजर आती है, जिसे वो अपना हथियार बनाकर आगे बढ़ सकता है. प्रैक्टिस के लिए उसके पास संसाधनों का अभाव है, लेकिन उन तमाम अभावों के बावजूद उसने हार नहीं मानी. वो मछली के जाल का नेट बनाकर प्रैक्टिस करता है. इस युवा गेंदबाज की प्रतिभा का वीडियो देखकर यकीन मानिए आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
Bharat Singh की गेंदबाजी का VIDEO हुआ वायरल
16 साल के भरत सिंह (Bharat Singh) क्रिकेट में गहरी रुचि रखते हैं. इस बात का अंदाजा वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. बता दें कि कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके पास प्रतिभा का भंड़ार है लेकिन, संसाधनों के अभाव और आर्थिक स्थिति के चलते वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं. हालांकि इंटरनेट के युग में आपके अंदर टैलेंट है तो, आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है.
भरत सिंह (Bharat Singh) का यही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना हुआ है. उनकी तेज गेंदबाजी को काफी पसंद किया जा रहा है. युवा गेंदबाज जुगाड़ से बनाई नेट में बॉलिंग की प्रैक्टिस करता हुआ नजर आ रहा है. जिस पर लोगों का कहना है कि ये लड़का अद्भुत प्रतिभा का धनी है अगर इस लड़के को अच्छी स्पोर्ट्स एकेडमी मिल जाए तो, भविष्य में शानदार गेंदबाज बन सकता है.
राहुल गांधी हुए मुरीद, लगाई मदद की गुहार
हमारे देश के कोने-कोने में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे पहचानना और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है।@ashokgehlot51 जी से मेरा निवेदन है, इस बच्चे का सपना साकार करने के लिए कृपया उसकी सहायता करें। https://t.co/vlEKd8UkmS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2022
सोशल मीडिया के इस युग में कोई चीज किसी से छिपी नहीं है, भरत सिंह (Bharat Singh) का बॉलिंग करते हुए वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक पहुंच गया है. जिसे उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए मदद के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से गुहार लगाई ताकि इस युवा गेंदबाज का टैलेंट देश के सामने आ सके. राहुल गांधी ने मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट में लिखा,
'हमारे देश के कोने-कोने में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे पहचानना और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है. अशोक गहलोत जी से मेरा निवेदन है कि, इस बच्चे का सपना साकार करने के लिए कृपया उसकी सहायता करें.'
कौन हैं Bharat Singh?
भरत सिंह (Bharat Singh) राजस्थान के छोटे से गांव गुडा का रहने वाला है. जो कि 12वीं क्लास में पढ़ाई करता है. भरत सिंह का पूरा नाम भरत सिंह खरवड़ है. भरत के पिता खेतीबाड़ी करते हैं. उनके घर के हालात आर्थिक नजरिए से अच्छे नहीं हैं, मगर इस 16 वर्षीय युवा को क्रिकेट खेलने का शौक है और वो भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता है. लेकिन, संसाधनों की कमी के कारण वह बेहतर ढंग से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा था. हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री ने भी भरत को हर संभव मदद देने का वादा किया है.