Jasprit Bumrah को नहीं बनना चाहिए टेस्ट कप्तान, पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच ने दिया बताई वजह
Published - 05 Feb 2022, 09:49 AM

भारत के पूर्व गेंदबाज कोच ने बताया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी क्यों नहीं कर सकते. पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 1-2 टेस्ट सीरीज़ हार के बाद विराट कोहली के पद छोड़ने के बाद टेस्ट कप्तानी का पद खाली छोड़ दिया गया है. तब से चयनकर्ताओं और बीसीसीआई (BCCI) ने नए कप्तान की नियुक्ति नहीं की है. जिसके बाद से ही नए कप्तान की तलाश जारी है.
भरत अरुण ने जसप्रीत बुमराह के लिए कही ये बात
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अगले कप्तान की रेस में तीन नाम हैं. ये तीन नाम वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और युवा विकेटीकपर ऋषभ पंत के हैं. जिनको भविष्य में टेस्ट टीम की कमान दी जा सकती है. वही एक बार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण के निशाने पर है जिन्होंने बताया कि,
"बुमराह की कप्तानी पर भी बहस हुई थी, बात यह है कि क्या वे सभी टेस्ट खेलेंगे? क्या बुमराह सभी टेस्ट खेल रहे होंगे? क्या होगा अगर एक सीरीज के बीच में उसे ब्रेक लेना पड़े? तब आपको फिर से से टीम का कप्तान बदलना पड़ेगा. मुझे लगता है कि जब तक कप्तान चोटिल नहीं हो जाता, तब तक एक श्रृंखला के बीच में बदलना उचित नहीं है"
'गेंदबाज का कप्तान बनना चुनौतीपूर्ण होगा'
पूर्व गेंदबाजी कोच ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन भी टीम का नेतृत्व नहीं कर सकते. उन्होंने तर्क दिया कि ऐसी स्थितियां हो सकती हैं जहां रविचंद्रन अश्विन सेवाओं की आवश्यकता नहीं होगी. अरुण ने कहा कि वह टेस्ट कप्तान बनने के लिए बल्लेबाज को प्राथमिकता देंगे.
“यही बात अश्विन के साथ है. जब आपका संयोजन बदलता है तो क्या होगा? मुझे लगता है कि मौजूदा हालात में गेंदबाज को कप्तान बनाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा. आप अलग तरह की पिचों को भी ध्यान में रखते हैं. क्या होगा जब आप सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलेंगे और ये स्पिनर जडेजा होगा और इसका कारण टीम की रणनीति होगी. तब ये समस्या हो जाएगी. इसलिए मैं टेस्ट कप्तान के तौर पर बल्लेबाज को चुनना चाहूंगा.”
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर