Jasprit Bumrah: टीम इंडिया को अगले साल ICC के 2 बड़े इवेंट खेलने हैं. पाकिस्तान में जनवरी में चैंपियन ट्रॉफी 2025 की शुरूआत होगी. वहीं 5 महीने के बाद इंग्लैंड़ में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. जिसमें एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों से बड़ी उम्मीद होगी.
हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बोलबाला देखने को मिला था. उन्हें 15 विकेट लेने पर 15 प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भी चुना गया था. वहीं चैंपिंयंस ट्रॉफी से पहले एक दिग्गज का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि बुमराह नहीं यह भारतीय गेंदबाज घातक साबित हो सकता है.
Jasprit Bumrah से घातक गेंदबाज है यह भारतीय बॉलर
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं. इस समय सफेद और लाल पर बुमराह से अच्छा कंट्रोल किसी गेंदबाज का नहीं हैं.
- लेकिन, भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) का अपनी निजी राय है कि जब कंडीशन मोहम्मद सिराज के अनुकूल होती है तो वह बुमराह से खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं.
- भरत अरुण ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत के दौरान कहा,
"जब परिस्थितियां सही होती हैं और गेंद रिवर्स हो रही होती है, तो मोहम्मद सिराज शायद सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक है."
India's former bowling coach Bharat Arun said, "when the conditions are right and the ball is reversing, Mohammad Siraj is probably one of the most dangerous bowlers". (Indian Express). pic.twitter.com/AJz8py03PY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 30, 2024
एशिया कप 2023 में मोहम्मद सिराज कर चुके हैं सिद्ध
- पिछसे साल एशिया कप की मेहजानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली थी. लेकिन, टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल श्रीलंका में खेले थे.
- भारतीय टीम ने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेहजबान श्रीलंका को एकतरफा बुरी तरह से हराकर टाइटल अपने नाम किया था.
- इस दौरान टीम इंडिया की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. जिन्होंने फाइनल में घातक बॉलिंग करते हुए श्रीलंका को घटुने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
- सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से श्रीलंका 50 रनों पर ही ढेर हो गई थी.
बुमराह को मिला आराम तो सिराज हुए बीमार
- भारत को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरने से पहले 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.
- इस घरेलू टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्लेयर्स को भी शामिल किया. लेकिन, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया.
- ताकि, वह पूरी तरह तरोताजा होकर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते. वहीं लय में नहीं रहने वाले सिराज का दिलीप ट्रॉफी में सिलेक्शन हुआ.
- लेकिन, ट्रॉफी के शुरू होने पहले खबर आई कि मोहम्मद सीराज की तबीयत खराब है वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लें पाएंगे.
- लेकिन, उम्मीद की जाती है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में टैलेंट की नहीं रही जगह, फेवरेटिज्म की आड़ में इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म!