टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विश्व के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज हिटमैन ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। यही कारण है कि रोहित शर्मा का नाम दुनिया के सफल सलामी बल्लेबाजों की सूची में शामिल है। लेकिन इसी बीच हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कोच ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह 39 साल के खिलाड़ी को टीम का दमदार ओपनर बताया है।
Rohit Sharma नहीं यह खिलाड़ी है बेस्ट ओपनर?
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है। ओपनिंग करते हुए वह कमाल के नजर आए हैं। साल 2013 से वह भारत के सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई रहे हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज कोच भरत अरुण ने चौंका देने वाला बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि "रवि शास्त्री अक्सर कहते हैं कि सुनील गावस्कर के बाद मुरली विजय भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ओपनर हैं।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
बतौर सलामी बल्लेबाज रहे हैं शानदार
39 वर्षीय बल्लेबाज मुरली विजय टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। साल 2008 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। जिसके बाद वह भारत के लिए 87 रन मैच ही खेल पाए। इनकी 130 पारियों में उन्होंने 12 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 4490 रन बनाए हैं। इस दौरान मुरली विजय ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन यादगार रहा है। गाबा, ट्रेंट ब्रिज, एडिलेड, लॉर्ड्स और डरबन में मुरली विजय ने क्रमशः 144, 146, 99 रन, 95 रन और 97 रन की पारी खेली है।
ऐसा रहा है Rohit Sharma का बतौर सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन
अगर सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस भूमिका में कमाल के रहे हैं। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 49 मैच खेले हैं। इनकी 244 पारियों में वह 28 शतक और 59 अर्धशतक की मदद से 10741 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। जबकि अपने करियर के 472 मुकाबलों की 498 पारियों में उन्होंने 18820 रन जड़े हैं। इसके अलावा बतौर ओपनर उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि पिछले साल 30 जनवरी को मुरली विजय ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू