"वो मेरे जीवन में मिले सबसे अच्छे शख्स हैं", विराट कोहली के जबरा फैन हैं भानुका राजपक्षे, खुद किया खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Bhanuka Rajpaksa on Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल है। उन्होंने खेल के स्तर को आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचाने के साथ ही अपने से जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को बेहतरी की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। अक्सर विराट की तारीफ में कई विदेशी खिलाड़ी कसीदे पढ़ते हुए नजर आते हैं इसमें अब श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भानुका राजपक्षे ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान

Bhanuka Rajpaksa

भारत और श्रीलंका आज यानि 4 सितंबर को एशिया कप 2022 में भिड़ने वाली है। सुपर-4 स्टेज पर होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के लिए फाइनल की राह आसान करने के लिए जीत जरूरी है। इस मुकाबले से पहले भानुका राजपक्षे ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें वे कहते है कि विराट उनके जीवन में मिले सबसे बेहतरीन व्यक्तियों में से एक है। भानुका ने खेल पत्रकार विभु भोला के साथ बतचीत में कहा,

"विराट कोहली मेरे जीवन में मिले सबसे अच्छे व्यक्तियों में से एक हैं, वह बहुत विनम्र हैं और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं."

गौरतलब है कि इससे पहले भी भानुका राजपक्षे ने साफ तौर पर विराट की प्रशंसा करते हुए देखा गया है। इस साल की शुरुआत में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने कहा था कि वे विराट को क्रिकेट की दुनिया का क्रिस्टियानो रोनाल्डो मानते हैं।

IND vs SL मुकाबेल में Virat Kohli पर होगी सभी की नजरें

publive-image

इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक लंबे अरसे के बाद अपनी पुरानी फॉर्म मेन लौटते हुए नजर आ रहे हैं। एशिया कप 2022 में अबतक उन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ दिए हैं, अब श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भी उन्हीं के ऊपर सभी की नजरें होने वाली है, क्योंकि भारत को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो आज श्रीलंका और फिर 8 सितंबर को अफगानिस्तान को मात देना जरूरी है। भारत बनाम श्रीलंका मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समय के अनुसार ठीक 7:30 बजे हो जाएगी।

Virat Kohli IND vs SL IND vs SL 2022 Asia Cup 2022