पंजाब का ये विदेशी खिलाड़ी विराट कोहली को मानते हैं 'क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो', बताई इसकी वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bhanuka Rajapaksa said To Me virat kohli like Cristiano Ronaldo Of Cricket in Fitness

श्रीलंकाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि एक खिलाड़ी के लिए प्रतिभा अधिक महत्वपूर्ण होती है. लेकिन, उन्होंने यह भी महसूस किया है कि जरूरी फिटनेस मानक हासिल किए बिना आज के दौर में क्रिकेट में बने रहना संभव नहीं है. फिटनेस की वजह से अपनी नेशनल टीम से बाहर हुए भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) इस मसले पर टीम इंडिया के सबसे फिट क्रिकेटर में गिने जाने वाले विराट कोहली से राय लेना चाहते हैं. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

फिटनेस पर कोहली को लेकर भानुका ने कही बड़ी बात

 Bhanuka Rajapaksa on Virat Kohli Fitness

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को यह श्रीलंकाई बल्लेबाज 'क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो' मानते हैं. मौजूदा समय में वो आईपीएल 2022 फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और इस समय भारत में भी हैं. अब उनके पास पूर्व भारतीय कप्तान से मिलने का पूरा मौका है. राजपक्षे का मानना है कि फिटनेस के बारे में कोहली से बात करने के बाद उन्हें कुछ फायदा होने की संभावना है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने महज 30 साल की उम्र में जनवरी 2022 में ही अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. लेकिन, अधिकारियों के काफी जेर देने के बाद उन्होंने अपने इस फैसले को बदल दिया था और फिर से लंकाई टीम के लिए खेलने का निर्णय किया था. लेकिन, फिटनेस की वजह से बीते महीने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिल सकता था.

धवन और मयंक से ले रहा हूं कई सलाह- लंकाई बल्लेबाज

bhanuka rajapaksa

हालांकि इस लंकाई बल्लेबाज को यकीन है कि पंजाब किंग्स के साथ दो महीने बिताने से उनके खेल को बहुत फायदा मिलेगा और वह अपने फिटनेस को नेक्सट लेवल तक ले जाने में सफल हो पाएंगे. इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने कहा,

'आईपीएल दुनिया की बेस्ट लीग है और आपको अपनी टीम के हर साथी से खेल के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इसलिए मैं शिखर धवन से कुछ चीजें सीख रहा हूं. मयंक अग्रवाल के साथ मेरा अच्छा तालमेल है क्योंकि हम साथ में ही अंडर-19 खेले थे. टीम के बाहर विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं बात कर सकता हूं और फिटनेस के बारे में कुछ सुधाव ले सकता हूं. जब फिटनेस की बात आती है तो वह बहुत ही अलग स्तर पर हैं.'

क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं कोहली

 Rajapaksa considers Virat Kohli as the Cristiano Ronaldo of cricket

इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने कहा,

'मेरे लिए, वह निश्चित तौर पर क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. जब फिटनेस और कौशल की बात आती है तो उनका कोई मुकाबला नहीं है. वह इतना शानदार खेलते हैं और आप उनसे बात करके ही काफी कुछ सीख सकते हो.' 

Virat Kohli Bhanuka Rajapaksa