सोशल मीडिया पर छिड़ी भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच वार, युवी के बाद अब भज्जी ने भी उड़ाया शोएब अख्तर का माजक

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी भी आपस में किसी का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. चाहे वो सहवाग हो या युवराज और हरभजन सिंह

author-image
AKHIL GUPTA
New Update

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी भी आपस में किसी का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. चाहे वो सहवाग हो या युवराज और हरभजन सिंह. अब इसी कड़ी में सहवाग और युवी के बाद भी हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है. हरभजन सिंह ने भी शोएब अख्तर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. हरभजन सिंह ने अख्तर के इस पोस्ट में उनका मजाक उड़ाया है.

अख्तर ने ट्विटर पर शेयर की थी फोटो publive-image

शोएब अख्तर ने हाल में एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि केवल कड़ी मेहनत ही आपको आप की मंजिल तक पहुंचा सकती है. 

युवराज सिंह ने भी उड़ाया था मजाक 

publive-image

अख्तर की इस पोस्ट का मजाक युवराज सिंह ने उड़ाया था. उन्होंने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था कि वो सब तो ठीक है लेकिन तुम वेल्डिंग करने किधर जा रहे हो! 

अब इस कड़ी में हरभजन सिंह भी हुए शामिल 

publive-image

सहवाग और युवी के बाद अब इस कड़ी में हरभजन सिंह भी शामिल हो गए है. उन्होंने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया कि मुझे लगा था कि,"ये एक्स रे करने चला है. चश्मे और दस्ताने की रिपोर्ट सही है. हाय मेरे डंगरा के डॉक्टर भाई!"

कई बार मैदान में लड़ चुके है दोनों 

publive-image

हरभजन सिंह और शोएब अख्तर कई बार मैदान में एक दुसरे से लड़ते हुए देखे गए है. कई बार तो दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस भी हो गई थी.ऐसे में भी हरभजन सिंह अख्तर का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अख्तर इस ट्वीट का क्या जवाब देते है. वही अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वीरेंदर सहवाग भी क्या इस चैट शामिल हो कर क्या अख्तर का मजाक उड़ाते है.

harbhajan singh yuvraj singh SHOAIB AKHTAR