भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी भी आपस में किसी का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. चाहे वो सहवाग हो या युवराज और हरभजन सिंह. अब इसी कड़ी में सहवाग और युवी के बाद भी हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है. हरभजन सिंह ने भी शोएब अख्तर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. हरभजन सिंह ने अख्तर के इस पोस्ट में उनका मजाक उड़ाया है.
अख्तर ने ट्विटर पर शेयर की थी फोटो
शोएब अख्तर ने हाल में एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि केवल कड़ी मेहनत ही आपको आप की मंजिल तक पहुंचा सकती है.
Only hard work can lead you to your dreams.#Shoaibakhtar #quoteoftheday #hardwork #dreams #nevergiveup #Rawalpindiexpress pic.twitter.com/bmtiom3WCY
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 27, 2017
युवराज सिंह ने भी उड़ाया था मजाक
अख्तर की इस पोस्ट का मजाक युवराज सिंह ने उड़ाया था. उन्होंने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था कि वो सब तो ठीक है लेकिन तुम वेल्डिंग करने किधर जा रहे हो!
अब इस कड़ी में हरभजन सिंह भी हुए शामिल
सहवाग और युवी के बाद अब इस कड़ी में हरभजन सिंह भी शामिल हो गए है. उन्होंने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया कि मुझे लगा था कि,"ये एक्स रे करने चला है. चश्मे और दस्ताने की रिपोर्ट सही है. हाय मेरे डंगरा के डॉक्टर भाई!"
Mainu lagya X-ray karn chalya 😜 chasme te gloves 🧤 wali ok report.. haye mera dangra da doctor veera😘❤️ shugal mela Shoaib bro🙏 https://t.co/oqAls7WFKt
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 28, 2017
कई बार मैदान में लड़ चुके है दोनों
हरभजन सिंह और शोएब अख्तर कई बार मैदान में एक दुसरे से लड़ते हुए देखे गए है. कई बार तो दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस भी हो गई थी.ऐसे में भी हरभजन सिंह अख्तर का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अख्तर इस ट्वीट का क्या जवाब देते है. वही अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वीरेंदर सहवाग भी क्या इस चैट शामिल हो कर क्या अख्तर का मजाक उड़ाते है.