सोशल मीडिया पर छिड़ी भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच वार, युवी के बाद अब भज्जी ने भी उड़ाया शोएब अख्तर का माजक

Published - 29 Dec 2017, 12:44 PM

खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी भी आपस में किसी का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. चाहे वो सहवाग हो या युवराज और हरभजन सिंह. अब इसी कड़ी में सहवाग और युवी के बाद भी हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है. हरभजन सिंह ने भी शोएब अख्तर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. हरभजन सिंह ने अख्तर के इस पोस्ट में उनका मजाक उड़ाया है.

अख्तर ने ट्विटर पर शेयर की थी फोटो

शोएब अख्तर ने हाल में एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि केवल कड़ी मेहनत ही आपको आप की मंजिल तक पहुंचा सकती है.

युवराज सिंह ने भी उड़ाया था मजाक

अख्तर की इस पोस्ट का मजाक युवराज सिंह ने उड़ाया था. उन्होंने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था कि वो सब तो ठीक है लेकिन तुम वेल्डिंग करने किधर जा रहे हो!

अब इस कड़ी में हरभजन सिंह भी हुए शामिल

सहवाग और युवी के बाद अब इस कड़ी में हरभजन सिंह भी शामिल हो गए है. उन्होंने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया कि मुझे लगा था कि,"ये एक्स रे करने चला है. चश्मे और दस्ताने की रिपोर्ट सही है. हाय मेरे डंगरा के डॉक्टर भाई!"

कई बार मैदान में लड़ चुके है दोनों

हरभजन सिंह और शोएब अख्तर कई बार मैदान में एक दुसरे से लड़ते हुए देखे गए है. कई बार तो दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस भी हो गई थी.ऐसे में भी हरभजन सिंह अख्तर का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अख्तर इस ट्वीट का क्या जवाब देते है. वही अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वीरेंदर सहवाग भी क्या इस चैट शामिल हो कर क्या अख्तर का मजाक उड़ाते है.