आईपीएल सट्टेबाजी मामले में बॉलीवुड के दबंग सलमान के भाई अरबाज का नाम आया सामने, पहुंचे ठाणे पुलिस

आईपीएल खत्म हुए 5 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी इसकी चर्चा लगातार हो रही है. ऐसे में अब हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमे बॉलीवुड के दबंग सलमान के भाई अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में सामने आया है. जी हां न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बताया गया है कि, अरबाज खान ठाणे पुलिस के पास पहुंचे हैं और उनसे पूछताछ होगी.
गौरतलब है कि, आईपीएल शुरू होते ही सट्टा बाजार भी जोरों पर आ जाता है और एक के बाद एक कई शहरों से सट्टेबाज पकड़े जाते हैं. लेकिन अब यह मामला आम लोगों तक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार तक पहुंच गया है.
फ़िल्मी दुनिया से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है जो की भाईजान सलमान के परिवार से जुडी हुई है. दरअसल आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में सलमान खान के भाई अरबाज का नाम सामने आया है और उनको पूछताछ के लिए ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच लाया गया है. जी हां न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक़ अरबाज खान ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच पहुंचे हैं जहां पर उनके साथ भाईजान सलमान और बॉडीगार्ड शेरा भी गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि, अरबाज ने इस साल आईपीएल में करीब 2 करोड़ 80 लाख रूपए का सत्ता लगाया था जो अब पुलिस नजर में आ गया है.
हालांकि अभी तक पुलिस ने अरबाज खान को इस मामले में दोषी नहीं पाया है लेकिन वह उनसे पूछताछ कर रही है. आजतक की खबर के मुताबिक़, पिछले साल भी अरबाज खान ने आईपीएल में करीब 40 लाख रूपए का सट्टा लगाया था. लेकिन इस सीजन उन्होंने 6 गुना ज्यादा पैसे लगाये हैं और वह अब जांच के घेरे में आ गए हैं. अब देखना होगा की क्या भाईजान के भाई अरबाज इस मामले में दोषी पाए जाते हैं या निर्दोष.
#WATCH: Actor-producer Arbaz Khan appears before Thane Anti-Extortion Cell, he was summoned in connection with probe of an IPL betting case. #Maharashtra pic.twitter.com/Yw5tmloxud
— ANI (@ANI) June 2, 2018
अगर ऐसा होता है तो यह काफी हैरान करने वाला होगा की एक बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान के भाई आईपीएल में सट्टाबाजी करता है. लेकिन अभी इस मामले में कोई भी सबूत नहीं मिले हैं, ऐसे में यह कहना की अरबाज का इससे मामले से की लेना देना है यह गलत होगा.