BH-W vs ST-W 18th T20 Prediction in Hindi: ब्रिसबेन हीट तोड़ पाएगी हार की कड़ी? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

Published - 20 Nov 2025, 04:27 PM | Updated - 20 Nov 2025, 04:28 PM

BH-W vs ST-W 18th T20 Prediction
BH-W vs ST-W 18th T20 WBBL 2025

BH-W vs ST-W 18th T20 Prediction: ब्रिसबेन हीट वूमेन ने अभी तक प्रदर्शन से निराश किया है। ब्रिसबेन हीट लगातार 3 मैच हारकर अंतिम स्थान पर है दूसरी तरफ सिडनी थंडर ने भी 4 में से 1 मैच जीता है और वह नीचे से दूसरे स्थान पर है। दोनों टीम टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचब्रिसबेन हीट वूमेन ने जीतेसिडनी थंडर वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10730

यह भी पढ़ें: MR-W vs HB-W 16th T20 Prediction in Hindi: रेनेगेड्स लगा पाएंगी हरीकेंस की जीत की लय पर ब्रेक? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म खराब है ब्रिसबेन हीट वूमेन लगातार 5 मैच हार चुकी है वही सिडनी थंडर वूमेन पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है।

ब्रिसबेन हीट वूमेन LLLLL
सिडनी थंडर वूमेन LLLWL

एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 36 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 130 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs41 Runs46 Runs
10 Overs62 Runs75 Runs
15 Overs98 Runs119 Runs
20 Overs147 Runs155 Runs

इस मैदान पर गेंदबाजी करने वाली टीम ने 67% मैच जीते हैं।

BH-W vs ST-W 18th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • ताहलिया विल्सन: सिडनी थंडर के तरफ से इन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा 114 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकती हैं।

  • ग्रेस हैरिस: ब्रिसबेन हीट टीम की सलामी बल्लेबाज है इन्होंने 2 मैच में 74 रन बनाए हैं। यह भी इस मैच में 30-40 रन कर सकती हैं।

BH-W vs ST-W 18th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • शबनीम इस्माइल: सिडनी थंडर वूमेन के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। इन्होंने 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • सैम बेट्स: सिडनी थंडर वूमेन के तरफ से इन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

BH-W vs ST-W 18th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

ब्रिसबेन हीट वूमेन अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंतिम स्थान पर है, हालांकि सिडनी थंडर के खिलाफ ब्रिसबेन हीट का रिकॉर्ड अच्छा रहा है जिसके चलते इस मैच में ब्रिसबेन हीट पहली जीत दर्ज कर सकती है। ब्रिसबेन हीट जेस जोनासेन, ग्रेस हैरिस पर निर्भर करती है अगर यह दोनों इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो ब्रिसबेन हीट वूमेन विजेता रह सकती है।

BH-W vs ST-W 18th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

ब्रिसबेन हीट वूमेन: 1. चार्ली नॉट, 2. ग्रेस हैरिस, 3. जेमिमा रोड्रिग्स, 4. जेस जोनासेन (कप्तान), 5. चिनेल हेनरी, 6. सियाना जिंजर, 7. जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), 8. नादिन डी क्लार्क, 9. मिकायला व्रिगली (विकेटकीपर), 10. निकोला हैनकॉक, 11. लुसी हैमिल्टन

सिडनी थंडर वूमेन: 1. जॉर्जिया वोल, 2. ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), 3. फोबे लिचफील्ड (कप्तान), 4. हीथर नाइट, 5. चमारी अटापट्टू, 6. अनिका लियरॉयड, 7. लौरा हैरिस, 8. लुसी फिन, 9. तानेले पेशेल, 10. शबनीम इस्माइल, 11. सैम बेट्स

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

ब्रिसबेन हीट वूमेन: जेस जोनासेन (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, चिनेल हेनरी, ग्रेस हैरिस, चार्ली नॉट, नादिन डी क्लार्क, जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), निकोला हैनकॉक, एनी ओ'नील, लुसी हैमिल्टन, ग्रेस पार्सन्स, बोनी बेरी, सियाना जिंजर, लिली बैसिंगथवेट, क्लोडाग रयाल, लुसी बॉर्के, मिकायला व्रिगली (विकेटकीपर)

सिडनी थंडर वूमेन: चमारी अटापट्टू, हीथर नाइट, शबनीम इस्माइल, लॉरा हैरिस, सैम बेट्स, फोएबे लिचफील्ड (कप्तान), ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, अनिका लियरॉयड, हसरत गिल, एला ब्रिस्को, लूसी फिन, तानेले पेशेल

Tagged:

Brisbane Heat Women Sydney Thunder Women BH-W vs ST-W 18th T20 Prediction BH-W vs ST-W 18th T20 WBBL 2025
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन पिच संतुलित मानी जाती है।

यह मैच 21 नवंबर को एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

अगर पिच सामान्य खेलती है तो टीम 145–160 तक बना सकती है। चेज़ करना थोड़ा आसान हो सकता है।