BH-W vs PS-W Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 11 Nov 2025, 03:53 PM | Updated - 11 Nov 2025, 03:54 PM

BH-W vs PS-W Match Prediction
BH-W vs PS-W WBBL 2025

BH-W vs PS-W Match Prediction: ब्रिसबेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बिग बैश लीग के छठे मैच में आमने-सामने होगी। दोनों टीमों की शुरुआत टूर्नामेंट में हार के साथ हुई है। ब्रिसबेन हीट सातवें स्थान पर है और पर्थ स्कॉर्चर्स अंतिम स्थान पर है। इस मैच में दोनों टीम पहली जीत के इरादे से उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

यह भी पढ़ें: BH-W vs PS-W 6th T20I Preview in Hindi: ब्रिसबेन हीट या पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन कौन खोलेगी जीत का खाता? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचब्रिसबेन हीट वूमेन ने जीतेपर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10640

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

ब्रिसबेन हीट वूमेन टीम ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।

ब्रिसबेन हीट वूमेन LLLWW
पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन LWWLW

एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन मैच एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs40 Runs47 Runs
10 Overs63 Runs78 Runs
15 Overs98 Runs123 Runs
20 Overs147 Runs157 Runs

इस मैदान पर 35 मैच खेले गए हैं जिसमें 69% पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
बेथ मूनी20(14), 21(15), 70(42)40-60 रन
नादिन डी क्लर्क40(38), 5(2), 20(24)30-50 रन

बेथ मूनी: पर्थ स्कॉर्चर्स की सलामी बल्लेबाज है पिछले मैच में इन्होंने 20 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकती है।

नादिन डी क्लर्क: यह अच्छी फार्म में है ब्रिसबेन हीट के तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आती है। पिछले मैच में 40 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
जेस जोनासेन0-9, 1-37, 0-522-3 विकेट
अलाना किंग0-29 0-58, 7-181-2 विकेट

जेस जोनासेन: ब्रिसबेन हीट की कप्तान है और काफी अनुभवी खिलाड़ी है इस मैदान पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी यह 2 से 3 विकेट ले सकती हैं

अलाना किंग: यह भी पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के तरफ से अहम भूमिका निभा सकती है। यह भी काफी प्रतिभाशाली स्पिनर है। इस मैच में यह भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

BH-W vs PS-W Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

ब्रिसबेन हीट के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। ब्रिसबेन हीट की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है और टीम में ऑलराउंडर की भरमार है। दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन अपनी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और कप्तान सोफी डिवाइन करती है पर ज्यादा निर्भर करती है। ब्रिसबेन हीट का रिकॉर्ड पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन के खिलाफ भी अच्छा रहा है।

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

ब्रिसबेन हीट वूमेन: 1. जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), 2. चिनेल हेनरी, 3. ग्रेस हैरिस, 4. जेमिमा रोड्रिग्स, 5. लुसी बॉर्के, 6. चार्ली नॉट, 7. नादिन डी क्लर्क, 8. जेस जोनासेन (कप्तान), 9. निकोला हैनकॉक, 10. लुसी हैमिल्टन, 11. ग्रेस पार्सन्स

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: 1. बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2. केटी मैक, 3. मिकायला हिंकले, 4. सोफी डिवाइन (कप्तान), 5. पैगी स्कोल्फील्ड, 6. फ्रेया केम्प, 7. अलाना किंग, 8. क्लोई एन्सवर्थ, 9. लिली मिल्स, 10. एमी एडगर, 11. एबोनी होस्किन

WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

ब्रिसबेन हीट वूमेन: जेस जोनासेन (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, चिनेल हेनरी, ग्रेस हैरिस, चार्ली नॉट, नादिन डी क्लार्क, जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), निकोला हैनकॉक, लुसी हैमिल्टन, ग्रेस पार्सन्स, बोनी बेरी, सियाना जिंजर, लिली बैसिंगथवेट, क्लोडाग रयाल, लुसी बॉर्के, मिकायला व्रिगली (विकेटकीपर)

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन (कप्तान), क्लो पिपारो, अलाना किंग, पैगी स्कोल्फील्ड, केटी मैक, फ्रेया केम्प, एमी एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क (विकेटकीपर), शे मनोलिनी, क्लो एन्सवर्थ, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

Brisbane Heat Women Perth Scorchers Women BH-W vs PS-W BH-W vs PS-W Match Prediction

हालिया फॉर्म को देखते हुए ब्रिसबेन हीट थोड़ी मजबूत नज़र आ रही है।

ब्रिसबेन की पिच संतुलित मानी जाती है इस मैच में स्कोर 140-150 रन के बीच रह सकता है।

इस मैच में बेथ मूनी,नादिन डी क्लर्क तथा दो बेहतरीन स्पिनर जेस जोनासेन,अलाना किंग अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।