BH-W vs PS-W 6th T20I Preview in Hindi: ब्रिसबेन हीट या पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन कौन खोलेगी जीत का खाता? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 11 Nov 2025, 12:23 PM | Updated - 11 Nov 2025, 12:24 PM

BH-W vs PS-W
BH-W vs PS-W WBBL 2025

BH-W vs PS-W 6th T20I, WBBL 2025 मैच डिटेल:

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WBBL 2025 का छठा मैच 12 नवंबर को Allan Border Field, Brisbane, Australia में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 01:40 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Star Sports Network पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

BH-W vs PS-W 6th T20I, WBBL 2025 मैच प्रीव्यू:

ब्रिसबेन हीट टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैचमेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेला जिसमें वह 7 विकेट से हार गई। इस मैच में ब्रिस्बेन के तरफ से नादिन डी क्लर्क ने सर्वाधिक 40 रन बनाए हैं और सियाना जिंजर 2 विकेट लिए हैं। ब्रिसबेन हीट वूमेन टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम को भी अपने पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ऑल आउट हो गई। मिकायला हिंकले ने पर्थ स्कॉर्चर्स के तरफ से सर्वाधिक 31 रन बनाए हैं। दोनों टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है और इस मैच मेंखाता खोलने के इरादे से उतरेंगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

ब्रिसबेन हीट वूमेन वूमेन और पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन के बीच 10 मैच खेले गए हैं जिसमें ब्रिसबेन हीट वूमेन ने 6 मैच जीते हैं और पर्थ स्कॉर्चर्स ने 4 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
ब्रिसबेन हीट वूमेन ने जीते 6
पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीते 4
Tie0
NR0


एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन मैच एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। ह्यूमिडिटी 57% और तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां पर 140-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाता है। इस मैदान पर 35 मैच खेले गए हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 31%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत69%
पहली पारी का औसत स्कोर 138
दूसरी पारी का औसत स्कोर 130
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 99
तेज गेंदबाजों ने लिए (42%)46
स्पिनर्स ने लिए (58%)63

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ब्रिसबेन हीट वूमेन: 1. जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), 2. चिनेल हेनरी, 3. ग्रेस हैरिस, 4. जेमिमा रोड्रिग्स, 5. लुसी बॉर्के, 6. चार्ली नॉट, 7. नादिन डी क्लर्क, 8. जेस जोनासेन (कप्तान), 9. निकोला हैनकॉक, 10. लुसी हैमिल्टन, 11. ग्रेस पार्सन्स

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: 1. बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2. केटी मैक, 3. मिकायला हिंकले, 4. सोफी डिवाइन (कप्तान), 5. पैगी स्कोल्फील्ड, 6. फ्रेया केम्प, 7. अलाना किंग, 8. क्लोई एन्सवर्थ, 9. लिली मिल्स, 10. एमी एडगर, 11. एबोनी होस्किन

WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

ब्रिसबेन हीट वूमेन: जेस जोनासेन (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, चिनेल हेनरी, ग्रेस हैरिस, चार्ली नॉट, नादिन डी क्लार्क, जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), निकोला हैनकॉक, लुसी हैमिल्टन, ग्रेस पार्सन्स, बोनी बेरी, सियाना जिंजर, लिली बैसिंगथवेट, क्लोडाग रयाल, लुसी बॉर्के, मिकायला व्रिगली (विकेटकीपर)

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन (कप्तान), क्लो पिपारो, अलाना किंग, पैगी स्कोल्फील्ड, केटी मैक, फ्रेया केम्प, एमी एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क (विकेटकीपर), शे मनोलिनी, क्लो एन्सवर्थ, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले

BH-W vs PS-W टॉप पिक्स:

ब्रिसबेन हीट वूमेन:

  • नादिन डी क्लर्क

  • सियाना जिंजर

  • जेस जोनासेन

  • ग्रेस हैरिस

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन:

  • बेथ मूनी

  • सोफी डिवाइन

  • अलाना किंग

  • क्लोई एन्सवर्थ

BH-W vs PS-W: एक्सपर्ट एडवाइज:

ब्रिसबेन हीट इस मैच में विजेता रह सकती है। ब्रिसबेन हीट में नादिन डी क्लर्क, जेस जोनासेन तथा ग्रेस हैरिस जैसी बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद है जो अपने दम से मैच जीतने की क्षमता रखती हैं। ब्रिसबेन को पहले मैच में खराब मौसम के वजह से हार का सामना करना पड़ा है।

इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है ऐसे में कप्तान जेस जोनासेन 3 से 4 विकेट चटका सकती हैं। दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन अपनी प्रमुख बल्लेबाज बेथ मूनी के ऊपर ज्यादा निर्भर करती है। पर्थ स्कॉर्चर्स। को पहले मैच में 10 विकेट से करारी हार भी झेलनी पड़ी है

ब्रिसबेन हीट वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

Women's Big Bash League Brisbane Heat Women Perth Scorchers Women BH-W vs PS-W

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WBBL 2025 का छठा मैच 12 नवंबर को Allan Border Field, Brisbane, Australia में खेला जाएगा।

दोनों टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी हैं, लेकिन ब्रिसबेन हीट की बैटिंग यूनिट फिलहाल बेहतर फॉर्म में दिख रही है।

मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना बहुत कम है। पूरा मैच बिना किसी बाधा के खेले जाने की उम्मीद है।

पिच संतुलित मानी जा रही है।