BH-W vs MS-W 22nd T20 Prediction in Hindi: ब्रिसबेन हीट तोड़ पाएगी हार का सिलसिला? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

Published - 22 Nov 2025, 05:14 PM

BH-W vs MS-W 22nd T20 Prediction
BH-W vs MS-W 22nd T20 WBBL 2025

WBBL 2025: ब्रिसबेन हीट वूमेन टूर्नामेंट में अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है और लगातार 4 मैच हारकर अंतिम स्थान पर है। मेलबर्न स्टार्स वूमेन ने टूर्नामेंट में 4 में से 2 मैच जीते हैं और वह 5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है ब्रिसबेन हीट को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

BH-W vs MS-W 22nd T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: ब्रिसबेन हीट वूमेन vs मेलबर्न स्टार्स वूमेन

  • स्टेडियम: एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया

  • मैच की तारीख: 23 नवंबर 2025

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचब्रिसबेन हीट वूमेन ने जीतेमेलबर्न स्टार्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10730

SS-W vs MS-W 17th T20 Prediction in Hindi: रोमांचक भिड़ंत में कौन करेगा मैच पर कब्जा? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

ब्रिसबेन हीट वूमेन ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं वही मेलबर्न स्टार्स वूमेन पिछले 5 में से सिर्फ 3 मैच जीत पाई है।

ब्रिसबेन हीट वूमेन LLLLL
मेलबर्न स्टार्स वूमेन WLWLL

एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 36 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 130 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs42 Runs46 Runs
10 Overs66 Runs74 Runs
15 Overs104 Runs119 Runs
20 Overs153 Runs157 Runs

इस मैदान पर गेंदबाजी करने वाली टीम ने 67% मैच जीते हैं और पेसर ने 63% विकेट लिए हैं।

BH-W vs MS-W 22nd T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • मेग लैनिंग: मेलबर्न स्टार्स वूमेन टीम की अनुभवी बल्लेबाज है। इन्होंने 4 पारियों में 288 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकती हैं।

  • एनाबेल सदरलैंड: मेलबर्न स्टार्स वूमेन के तरफ से अच्छी फार्म में है। इन्होंने 4 मैच 112 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 30-40 रन कर सकती हैं।

BH-W vs MS-W 22nd T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • किम गार्थ: मेलबर्न स्टार्स वूमेन के तरफ से अभी तक 4 मैच में 8 विकेट ले चुकी हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • सोफी डे: इन्होंने भी अभी तकअच्छी गेंदबाजी की है और 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। इस मैच में यह भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

BH-W vs MS-W 22nd T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इस मैच में मेलबर्न स्टार्स विजेता रह सकती है। ब्रिसबेन हीट वूमेन की हालिया फॉर्म काफी खराब है। टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है इस टूर्नामेंट में भी ब्रिसबेन हीट अंतिम स्थान पर है। दूसरी तरफ मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन की खिलाड़ी अच्छी फार्म में है। मेग लैनिंग बल्ले से तथा किम गार्थ गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

BH-W vs MS-W 22nd T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

ब्रिसबेन हीट वूमेन: 1. चार्ली नॉट, 2. ग्रेस हैरिस, 3. जेमिमा रोड्रिग्स, 4. जेस जोनासेन (C), 5. चिनेल हेनरी, 6. सियाना जिंजर, 7. जॉर्जिया रेडमेन (WK), 8. नादिन डी क्लर्क, 9. मिकायला व्रिगले (WK), 10. निकोला हैनकॉक, 11. लूसी हैमिल्टन

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: 1. एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), 2. राइस मैककेना, 3. एमी जोन्स (विकेट कीपर), 4. मेग लैनिंग, 5. मैरिजेन कैप, 6. डेनियल गिब्सन, 7. किम गार्थ, 8. साशा मोलोनी, 9. जॉर्जिया प्रेस्टविज, 10. मैसी गिब्सन, 11. सोफी डे

ब्रिसबेन हीट वूमेन बनाम मेलबर्न स्टार्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

ब्रिसबेन हीट वूमेन: जेस जोनासेन (C), जेमिमा रोड्रिग्स, चिनेल हेनरी, ग्रेस हैरिस, चार्ली नॉट, नादिन डी क्लर्क, जॉर्जिया रेडमेन (WK), निकोला हैनकॉक, एनी ओ'नील, लूसी हैमिल्टन, ग्रेस पार्सन्स, बोनी बेरी, सियाना जिंजर, लिली बैसिंगथवेट, क्लोडाग रायल, लूसी बॉर्के, मिकायला रिगले (WK)

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: मैरिज़ान काप्प, मेग लैनिंग, एमी जोन्स (विकेटकीपर), किम गार्थ, साशा मोलोनी, एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), जॉर्जिया प्रेस्टविज, डेनिएल गिब्सन, मैसी गिब्सन, एला हेवर्ड, सोफी डे, राइस मैककेना, सोफी रीड (विकेटकीपर)

Tagged:

BH-W vs MS-W 22nd T20 Prediction BH-W vs MS-W 22nd T20 WBBL BH-W vs MS-W
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, लेकिन नई गेंद से तेज़ गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।

मेलबर्न स्टार्स वूमेन चौथे स्थान पर है वही ब्रिसबेन हीट वूमेन अंतिम स्थान पर है।