धोनी और कोहली में से कौन है बेहतर कप्तान, आकड़ो के अनुसार जाने इस तुलना का परिणाम

author-image
पाकस
New Update
kohli dhoni

भारतीय टीम ने कुछ महीनों पहले ही इंग्लैंड टीम को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मात देने के बाद न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भिड़ने के लिए तैयार है. यह मैच 18 जून से 22 जून तक इंग्लैंड में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तानी की कमान सम्भालते ही विराट कोहली भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन जाएंगे.

दरअसल अभी तक उनके और धोनी (Dhoni) के नाम 60-60 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. सिर्फ यही नहीं 60 मैचों में सबसे ज्यादा 36 मैच भी कोहली की कप्तानी में ही भारत ने जीते हैं. इस बात को देखते हुए काफी समय से यह मुद्दा उठाया जाता है कि आखिर धोनी और कोहली में से ज्यादा बेहतर कप्तान कौन है.

 टेस्ट में कोहली का पलड़ा भारी

dhoni and kohli

टेस्ट मैचों में तो धोनी थोड़े से कमजोर पड़ गए. क्योंकि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में वो एक-एक टेस्ट मैचों में ही जीत दिला सके थे. यही नहीं जब 2011 में भारतीय टीम विश्व कप जीती थी तब भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

धोनी (Dhoni) की कप्तानी में भारत को 60 टेस्ट मैचों में 27 में जीत मिली है. वहीं कोहली की कप्तानी में टीम ने देश के साथ ही विदेशी जमीन पर भी जीत दर्ज की है. कोहली की अगुआई में भारतीय टीम में 60 मैचों में 36 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

सीमित ओवरों में धोनी की तुलना नहीं

kohli and dhoni

टेस्ट मैचों में भले ही कोहली ने दांव मार लिया हो, लेकिन जब बात आती है सीमित ओवरों की तब Dhoni से बढ़कर कोई नहीं है. उन्होंने 50 ओवर के विश्वकप के साथ ही टी20 विश्वकप और चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की है. धोनी ने कुल 200 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 110 मैचों में जीत मिली है.

वहीं विराट कोहली ने अभी सिर्फ 95 वनडे मैचों में ही कप्तानी की है. जिसमें से टीम ने 65 मैच जीते हैं और 27 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही अगर टी20 मैचों की बात करें तो जहां धोनी ने 72 टी20 मैचों में कमान संभाली है वहीं विराट के खाते में अभी सिर्फ 45 टी20 मैच ही आए हैं.

धोनी ने बनाई मजबूत भारतीय टीम

dhoni

सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के सेवानिवृत्त होने के बाद Dhoni ने ही भारतीय टीम को पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली टीम बना दिया. उनके नेतृत्व में ही टीम को वर्तमान दौर के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले.

Dhoni ने ही देश को एक सर्वविजेता टीम बनाकर दी है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी के टीम से निवृत्त होने के पश्चात भले ही कोहली ने आक्रामकता के साथ हर एक देश में जीत दर्ज की हो. उन्हें ठोस बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण पित्रात्मक सत्ता की तरह ही विरासत में मिली है. विराट कोहली ने इस टीम के साथ न्याय ही किया है.

महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम