IPL 2024 के पहले गुजरात ने एक बार फिर बदला अपना कप्तान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान
IPL 2024 के पहले गुजरात ने एक बार फिर बदला अपना कप्तान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र से पहले गुजरात टाइटंस में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. सबसे बड़ा बदलाव टीम के कप्तान के रुप में देखने को मिला. 2022 और 2023 में टीम की कमान संभालने वाले और पहले ही सीजन में टीम को विजेता बनाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या IPL 2024 से पहले गुजरात से अलग हो गए और अब वे मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. हार्दिक के जाने के बाद गुजरात ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. अब गुजरात से एक और बदलाव की खबर सामने आ रही है.

IPL 2024 से पहले बड़ा बदलाव

Beth Mooney
Beth Mooney

IPL 2024 से गुजरात टाइटंस का कप्तान तो बदल ही गया है. महिला प्रीमियर लीग में गुजरात की टीम गुजरात जियांट्स (Gujarat Giants) ने भी अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. WPL 2024 में गुजरात जियांट्स की कप्तान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी (Beth Mooney) होंगी. बेन मूनी पहले सीजन में भी टीम की कप्तान थी लेकिन पहले मैच में चोटिल होकर वे सीजन से बाहर हो गई थी जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा को टीम ने कप्तान बनाया था. राणा इस सीजन में टीम की उपकप्तान होंगी.

कप्तान ने जताई खुशी

Beth Mooney
Beth Mooney

गुजरात जियांट्स की कप्तानी दुबारा मिलने के बाद बेथ मूनी (Beth Mooney) ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं टीम के साथ वापस आकर बहुत खुश हूँ और मुझपर भरोसा जताने के लिए टीम की आभारी भी हूँ. हमारी टीम अच्छी है और इस साल हम बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे.‘ पिछला सीजन इंजरी की वजह से नहीं खेल सकी मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 95 टी 20 मैचों में 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 2764 रन बनाए हैं.

पिछले साल रहा निराशाजनक प्रदर्शन

Gujarat Giants
Gujarat Giants

महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच से बाहर हुई बेथ मूनी (Beth Mooney) की अनुपस्थिति का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा था और टीम 8 मैचों में 6 हार और 2 जीत के साथ अंकतालिका में 5 वें या यूं कहें कि आखिरी स्थान पर थी. मूनी के आने से निश्चित रुप से टीम की ताकत में इजाफा हुआ है और टीम इस साल उसे प्रदर्शन के रुप में दिखाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो 37 की उम्र में रणजी खेलने को मजबूर

ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित के सबसे बड़े दुश्मन की अचानक हुई एंट्री