Best Test Team 2023: साल 2023 खत्म होने में अब सिर्फ 5 दिन का समय शेष है। क्रिकेट फैंस के लिए ये साल बेहद रोमांचक गुजरा है। वर्ल्ड कप 2023 ने फैंस को कई यादगार लम्हे दिए हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट को समर्पित इस साल में भी खेल के सबसे पुराने फॉर्मेट यानि टेस्ट फॉर्मेट ने खुद को जिंदा रखने के नए तरीके चुन लिए।
जिसमें सबसे बड़ी भूमिका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रही, वहीं इस प्रतियोगिता का फाइनल भी इसी साल में खेला गया। वहीं साल के समापन पर टेस्ट क्रिकेट (Best Test Team 2023) की सबसे बेहतरीन टीम का ऐलान कर दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि इसमें भारत के विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है।
इन 2 खिलाड़ियों को चुना गया ओपनर
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से साल 2023 की बेस्ट टेस्ट टीम (Best Test Team 2023) का ऐलान किया गया है। स्पोर्ट्स एंकर जतिन सप्रू के द्वारा टीवी पर बताया गया कि बेस्ट टेस्ट टीम को चुनने के लिए सुनील् गावस्कर, इरफान पठान और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों का मत लिया गया है। स्टार स्पोर्टर्स के एक्स्पर्ट्स के द्वारा चुनी गई टीम में उस्मान ख्वाजा और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर जगह दी गई है।
ख्वाजा ने इस साल 12 मैचों में 45 की शानदार औसत के साथ 1188 रन बनाये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 195 रन का रहा। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 49 की औसत से 540 रन बनाये। जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले।
मिडल ऑर्डर से विराट कोहली नदारद
स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा जारी की गई टीम में सबसे हैरानी वाली बात ये है कि मिडल ऑर्डर में विराट कोहली का नाम नदारद है। क्योंकि लाल गेंद के खेल में विराट ने 557 रन बनाये हैं। वहीं साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले के मामले में विराट 12वें नंबर पर है।
इसके चलते नंबर-3 पर तमाम एक्सपर्ट्स ने इंग्लैंड के जो रूट(787) को चुना है। इसके बाद नंबर- 4 और 5 के लिए क्रमश: केन विलियमसन(695) और ट्रेविस हेड(902) को जगह दी गई है। गौरतलब है कि ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 165 रन की शानदार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को पहली पसंद रखा गया है, उन्होंने 6 मैचों में 322 रन बनाये हैं।
Best Test Team 2023: 2 भारतीय ऑल राउंडर
ऑल राउंडर के रूप में भारत की स्पिन जोड़ी यानि रविचन्द्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इस टीम में अपनी जगह पक्की की है। पहल बात की जाए जडेजा की तो उन्होंने 6 मैचों में 282 रन बनाने के साथ 33 विकेट अपने खाते में जोड़ी है। ये आंकड़े इस साल भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चलते शानदार नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर अश्विन ने भी 6 मैचों में 40 विकेट हासिल किए है। जिसके चलते उनकी साल 2023 की बेस्ट टेस्ट टीम (Best Test Team 2023) में जगह बन पाई है।
इन 3 स्टार गेंदबाजों को दी गई जगह
अंत में गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया गया है। ये दिग्गज खिलाड़ी साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज है, ब्रॉड ने 8 मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं। उनका साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 2 घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जगह बनाने में सफल हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2023 में क्रमश: 34 और 32 विकेट हासिल किए हैं।
Best Team Team 2023: उस्मान ख्वाजा, रोहित शर्मा, जो रूट, केन विलियमसन, ट्रेविस हेड, जॉनी बेयरस्टो, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्टुअर्ट ब्रॉड
यह भी पढ़ें - “ये बाज नहीं आएगा”, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लापरवाह शॉट खेलकर OUT हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने लगा दी क्लास