कुछ ऐसी है साल 2022 की बेस्ट T20 फॉर्मेट की प्लेइंग-XI, भारत-पाकिस्तान के धुरंधरों का जलवा, 5 देशों के खिलाड़ी शामिल

Published - 01 Jan 2023, 08:12 AM

Best T20 Playing XI for 2022

T20 Playing-XI: साल 2022 को पीछे छोड़ते हुए हम सब साल 2023 में प्रवेश कर चुके हैं. लेकिन अपने अतित को ही ध्यान में रखकर आगे बढ़ा जाता है. क्रिकेट दुनिया में बीते हुए साल में कई नए बड़े कीर्तिमान बने और टूटे. वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व 2022 में इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी.

लेकिन विश्व भर के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. चलिए हम लेख के जरिए हम आपको साल 2022 की बेस्ट टी20प्लेइंग-XI (T20 Playing-XI) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें इन 2 भारतीय विस्फोटक बल्लेबाजों को भी शामिल किया गया है.

इन 2 खिलाड़ियों ने ओपनिंग में बटोरे जमकर रन

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का काम फैंस को खूब रोमांचित करना है. इस 120 गेंदों के खेल में मैदान के चारों और छक्को-चौकों की बरसात देखने को मिलती है. वहीं साल 2022 की बेस्ट टी20प्लेइंग-XI (T20 Playing-XI) की बात करें तो ओपनिंग में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रीजवान को जगह दी गई है.

रिजवान ने टी20 में बतौर ओपर साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जिन्होंने 15 मैचों में 46 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 996 रन बनाए है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने भी इस साल बल्ले से खूब बटोरे हैं. जोस ने भी बतौर ओपनर 38 मैचों में 1570 रन बनाए हैं. उनकी अगुवाई में इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप में कब्जा भी किया इसीलिए उनको साल 2022 की बेस्ट टी20 प्लेइंग एलेवन का कप्तान भी चुना गया है.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Virat Kohli And Suryakumar Yadav Nominated for Player of The tournament

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए रीढ़ कहे जाते हैं. क्योंकि वह संकटमोचक में अपनी क्लास दिखाते हुए टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालने में अहम भूमिका निभाते हैं. जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को महारथ हासिल है.

वह कठिन से कठिन परिस्थिति में रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा देते हैं. इस साल खेले गए 20 मैचों में कोहली ने 55 की औसत से 781 रन बनाए हैं. जिसमें 8 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है जो एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया.

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कोहली बेस्ट है. जबकि नंबर-4 सूर्यकुमार का इस साल जलवा देखने को मिला है. वह इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जिन्होंने 31 मैचों में 11 64 रन बनाए है. जबकि नंबर-5 पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो और 7 नंबर जिम्बाव्बे ऑलराउंडर सिकंदर रजा को जगह मिली है.

इन गेंदबाजों मे साल 2022 में किया सबसे ज्यादा प्रभावित

Cricketers Who set fire in year 2022

इंग्लैंड टीम ऑलराउंडर सैम करन का साल 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन रहा. जिन्होंने इस साल इंग्लिश टीम को टी20 चैंपियन बनाने में गेंदबाजी से अहम योगदान दिया. सैम करन की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए 35 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान करन ने 158 रन बनाए हैं. उनका औसत 12.15 और स्ट्राइक रेट 130.58 रहा है.

सैम टी20 विश्व कप में 13 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने. जबकि भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने काफी प्रभाविक किया. ये दोनों गेंदबाद खासकर डेथ ओवरों में काफी किफायती बॉलिंग करने खिलाड़ियों रहे.

साल 2022 की बेस्ट T20 Playing-XI: जोस बटलर, मोहम्मद रीजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, राइली रूसो, सिकंदर रजा, वनिंदु हसरंगा, सैम करन, अर्शदीप सिंह, जोशुआ लिटल, हारिस रउफ

यह भी पढ़े: “उसकी जगह कोई नहीं ले सकता”, ODI में इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करना है नामुमकिन, गौतम गंभीर ने लिया चौंकाने वाला नाम

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर