धोनी-रोहित हुए बाहर, तो इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, ऐसी है IPL 2023 की सबसे खूंखार प्लेइंग-XI, ट्रॉफी जीतने का रखती है दम
Published - 22 May 2023, 03:53 PM

Table of Contents
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 2023 सीजन अब अपने अंतिम चरण में है। क्वालीफायर और एलिमिनेटर के बाद आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. इसके बाद पता चलेगा कि इस साल आईपीएल का खिताब कौन जीतेगा। इस साल कई युवा घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों ने इस लीग में असाधारण प्रदर्शन किया है। साथ ही सबका ध्यान आपकी ओर खिंचा हैं। ऐसे में इस साल हमने घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों का मिश्रण कर आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11 बनाई है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं...
ये होगा टॉप आर्डर
आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में सलामी जोड़ी के तौर पर यशस्वी जायसवाल और फाफ डु प्लेसिस। यशस्वी और फाफ दोनों ही इस साल खतरनाक फॉर्म में हैं। इस साल दोनों बल्ले से रन बटोर रहे हैं। यशस्वी ने 14 मैच में 625 रन बनाए हैं। इस दौरान यशस्वी ने 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
वहीं फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन में अब तक 780 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं। अगर नंबर 3 की बात करें तो विराट कोहली इस जगह पर बिल्कुल फिट बैठते हैं। इस सीजन विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन में 639 रन बनाए हैं।
ये संभालेंगे मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी
इसके बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव होंगे। शुरुआती मैच में फ्लॉप होने के बाद सूर्या अपने रंग में लौट आए हैं। उन्होंने अब तक 486 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक भी लगाया है। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। जिन्होंने हाल की पारी में शतक लगाया है। हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन में 448 रन बनाए हैं। उनके बाद रिंकू सिंह छठे नंबर पर होंगे। रिंकू के लिए यह सीजन शानदार रहा है।
उन्होंने इस सीजन में सभी को प्रभावित किया है। इस सीजन में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14 मैचों में 143.30 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं। उनके बाद एक ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या होंगे। हार्दिक पांड्या ही इस टीम के कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि उन्होंने कई मैचों में यह भूमिका निभाई है।
इन खिलाड़ियों के हाथ में होगी गेंदबाजी की कमान
गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा गेंदबाजी संभालेंगे। दोनों बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं, स्पिन की कमान राशिद खान और युजवेंद्र चहल के पास होगी। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के प्रदर्शन के आधार पर इन सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ 11 स्थान मिले हैं।
IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हेनरी क्लासेन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें - 21 साल के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, WTC फाइनल में चोटिल विराट कोहली को करेगा रिप्लेस