4 टीमें जिनकी आईपीएल 2020 के दौरान शानदार नजर आ रही है डेथ गेंदबाजी

Published - 26 Aug 2020, 01:14 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से यूएई के मैदानों पर होने वाला है। सभी फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ी अपने क्वारेंटीन पीरियड में हैं। इस अवधि में खिलाड़ी खुद को मैच के लिए तैयार करते हुए फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं।

जैसा की आप सभी जानते हैं कि आईपीएल में जीत दर्ज करने के लिए टीम की डेथ बॉलिंग का मजबूत होना बेहद जरुरी होता है। पिछले सीजनों में देखें भी तो वही टीमें अधिक सफलता हासिल कर पाई हैं जिनकी डेथ बॉलिंग शानदार रही है।

आईपीएल 2020 के ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी टीम की जरुरतों के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा और टीम को मजबूती दी। तो आइए अब इस आर्टिकल में आपको उन 4 टीमों के बारे में बताते हैं जिनकी डेथ बॉलिंग हैं टॉप।

इन 4 आईपीएल टीमों की डेथ बॉलिंग यूनिट है बेस्ट

4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

आईपीएल की सबसे अच्छी डेथ बॉलिंग यूनिट वाली फ्रेंचाइजियों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का नाम देखकर आपको यकीनन हैरानी हुई होगी। क्योंकि लगभग हर सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी की डेथ बॉलिंग यूनिट काफी कमजोर रहती है और उनके आज तक खिताब ना जीत पाने का एक बड़ा कारण भी यही है।

मगर आईपीएल के अपकमिंग सीजन में पासा पलट सकता है। आईपीएल 2020 के ऑक्शन में आरसीबी ने 10 करोड़ की बड़ी रकम अदा करके क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में शामिल किया। मॉरिस की मौजूदगी में टीम को ना केवल एक अच्छा तेज गेंदबाजी विकल्प मिला, बल्कि मॉरिस आखिर में आकर तेजी से रन भी बना सकते हैं।

अब क्रिस मॉरिस के आने के बाद आरसीबी की टीम की डेथ बॉलिंग यूनिट पहले से अधिक मजबूत हो गई है। टीम के पास डेल स्टेन, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी तीन ऐसे गेंदबाज हैं, जो डेथ ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान मैच जिता सकते हैं।

3- चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। असल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके की टीम पूरी तरह से संतुलित टीमों में से एक है। इस टीम के पास क्वालिटी स्पिनर्स के साथ शानदार तेज गेंदबाज भी उपलब्ध हैं।

फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2020 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। हेजलवुड भले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे वक्त से सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। मगर उन्होंने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया है कि वह अभी भी टी20 में विकेट निकालकर टीम को जिता सकते हैं।

अब यदि चेन्नई सुपर किंग्स टीम की डेथ बॉलिंग यूनिट पर गौर करें, तो टीम में लुंगी एँगीडी, जोश हेजलवुड, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर मौजूद हैं। साथ ही टीम के पास मास्टर माइंड कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो इन गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल कर हारा हुआ मैच भी जीतने की काबिलियत रखते हैं।

2- सनराइजर्स हैदराबाद

विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी गेंदबाजी इकाई के लिए हमेशा से ही मशहूर रही है। हैदराबाद के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर गेंदबाज मौजूद हैं। फ्रेंचाइजी ने अब तक आईपीएल में एक ही खिताब अपने नाम किया है, लेकिन पिछले कुछ सीजन से इस टीम ने अपने फैंस को प्रदर्शन से नाखुश नहीं किया है।

अब आईपीएल 2020 में एक बार फिर हैदराबाद की टीम के पास शानदार डेथ बॉलिंग यूनिट है। जहां, टीमों के पास मुश्किल से 3 डेथ ओवर में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं। वहीं हैदराबाद के पास 4 ऐसे गेंदबाज हैं, जो डेथ ओवर में टीम की मुश्किलें हल कर सकते हैं।

इसमें भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलक, सिद्धार्थ कॉल, खलील अहमद शामिल हैं। ये सभी गेंदबाज पहले से ही हैदराबाद का हिस्सा हैं। ये टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि सभी गेंदबाजों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होगा।

1- मुंबई इंडियंस

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में नंबर-1 पर आती है। आए भी क्यों ना, इस टीम के पास एक से बढ़कर एक क्वालिटी पेसर्स मौजूद हैं, जो टीम को आखिर के ओवर्स में जिताने की काबिलियत रखते हैं।

मुंबई इंडियंस की लगभग हर सीजन में ही खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होती है। इसका एक महत्वपूर्ण कारण टीम के पास मौजूद शानदार डेथ बॉलिंग यूनिट है। आईपीएल 2020 में टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा निजी कारणों से हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

मगर उनकी गैरमौजूदगी में भी टीम के पास एक मैच विनिंग डेथ ओवर बॉलिंग यूनिट मौजूद है। इसमें जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, कूल्टर नाइल शामिल हैं। बताते चलें, मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल 2020 के लिए मयंक मार्कंडे के साथ ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल कर लिया।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 कोरोना वायरस बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स