IPL 2021: आईपीएल के इस सीजन की वो बेस्ट बेंच इलेवन, जिनसे बन सकती है एक नई टीम

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021 में नहीं खेल सका एक भी मैच, अब बना अपने देश का बेस्ट क्रिकेटर

आईपीएल (IPL) खेल हमेशा से तेजी और विश्वसनीयता का रहा है. टीमें खिलाड़ियों पर भरोसा जताती हैं और वो खिलाड़ी हर परिस्थिति से टीम को मैच जताने का माद्दा रखते हैं. इसीलिए तो इन पर करोड़ों का खर्चा करती हैं. लेकिन, कभी-कभी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कुछ खिलाड़ियों को अधिकतर समय बेंच पर ही बैठा कर रखा जाता है. जिसे ना सिर्फ उन खिलाड़ियों के खेल पर असर पड़ता है बल्कि कभी-कभी टीम को भी नुकसान उठाना पड़ जाता है. ऐसे में हम इस सीजन बेंच पर बैठे हुए खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनसे एक टीम ही बन सकती है.

IPL के ये बेस्ट 11 खिलाड़ी बैठे रहे बेंच पर

1. क्रिस लिन (Chris Lynn)

lynn

आईपीएल (IPL) के इस संस्करण के पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी क्रिस लिन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे. बदकिस्मती से वह मैच मुंबई के हाथ से फिसल गया और फिसल गए लिन के हाथ से मौके भी. टीम को अनुभवी विकेटकीपर की जरुरत थी तो क्विनटन डिकॉक को उनकी जगह मौका दिया गया. अगर बेंच में बैठे खिलाड़ियों की टीम बनाई जाए तो लिन से अच्छा सलामी बल्लेबाज नहीं मिलेगा.

2. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

saha

पिछली साल यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिर्फ 4 मैचों में 214 रन बनाने वाले रिद्धिमान साहा को इस सीजन में सिर्फ दो मैचों में ही मैदान पर उतरने का मौका दिया गया. जिसमें वो सिर्फ 8 ही रन बना सके. बाकी समय उन्हें बेंच पर ही बैठ कर बिताना पड़ा. अब जब खिलाड़ी को मौके ही नहीं मिलेंगे. तो फिर वो अच्छा प्रदर्शन कैसे करेगा. वैसे बेंच खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन बनाई जाए तो साहा को दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है. उनके होने से टीम को अनुभवी विकेटकीपर भी मिल जाएगा.

3. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

ajinkya

आईपीएल (IPL) में लगभग 4 हजार रन बना चुके और दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक अजिंक्य रहाणे को इस साल सिर्फ 2 ही मैचों में मौके दिए गए. रहाणे नंबर 3 के सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. दिल्ली ने उनकी जगह स्टीव स्मिथ को तरजीह दी. जो खुद अपनी बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल उनके बल्ले से सिर्फ 8 ही रन निकल सके. यही नहीं बेंच इलेवन की वो कप्तानी का भी जिम्मा सम्भाल सकते हैं.

4. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

shakib

2019 क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाकिब अल हसन बांग्लादेश की कप्तानी भी कर चुके हैं. आईपीएल (IPL) में वो कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं. शाकिब आलराउंडर का रोल निभाते हैं और अभी तक 61 विकेट लेने के साथ ही 784 रन भी बना चुके हैं. इस सीजन में उन्हें केकेआर ने केवल तीन मैचों में ही मौके दिए जिनमें वो 38 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लेने में कामयाब हुए थे. बावजूद इसके उन्हें बेंच पर ही समय बिताना पड़ रहा है.

5. मनदीप सिंह (Mandeep Singh)

singh ipl

पंजाब किंग्स का हिस्सा और मध्यक्रम के खिलाड़ी मनदीप सिंह गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम की मदद कर सकते हैं. लेकिन, इस साल पंजाब की टीम ने उनको शुरू से ही बेंच ही थमा कर रखी है. जबकि पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ सात मैचों में एक अर्धशतक के साथ ही उनके बल्ले से 130 रन निकले थे. वैसे तो मनदीप एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम उनका सही से उपयोग नहीं कर पाई है.

6. कृष्णप्पा गौथम (Krishnappa Gowtham)

k-gowtham

पंजाब किंग्स ने अपने एक और आलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौथम को भी इस सीजन में बिलकुल भी मौका नहीं दिया है. गौथम मध्यकम के अच्छे बल्लेबाज हैं. लेकिन, अभी तक उनको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं दे सकी है. कृष्णप्पा ने आईपीएल (IPL) में कुल 24 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 13 विकेट के साथ ही 186 रन दर्ज हैं. वो टीम के मध्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकते हैं.

7. पीयूष चावला (Piyush Chawla)

chawla

आईपीएल (IPL) में 156 विकेट अपने नाम कर चुके अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला इस समय मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उनके पास 164 मैच खेलने का अनुभव है. बावजूद इसके चावला जी को बेंच पर ही बैठाए रखा गया. अगर वो प्लेइंग इलेवन में होते तो विकेटों के लिए जूझ रही मुंबई को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. अगर बेंच पर बैठे खिलाड़ी की टीम बनाई जाए तो उनसे ज्यादा अनुभवी और मैच जिताऊ और कोई नहीं होगा.

8. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

yadav

चाइनामैन के नाम से मशहूर कोलकाता नाईट राइडर्स के कुलदीप यादव को इस सीजन में एक भी बार मैदान पर उतरने का मौका नहीं दिया गया. जबकि आईपीएल (IPL) में वो 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हां पिछले कुछ महीनों से वो अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन, जब खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा तब ही वो अच्छा खेल दिखा सकते हैं. ऐसे में बेंच इलेवन के लिए कुलदीप बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.

9. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)

lockie-ferguson

न्यूजीलैंड के लिए 13 टी20 मैचों में 24 विकेट लेने वाले लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं. यह तेज गेंदबाज वैसे तो आईपीएल में 11 विकेट अपने नाम कर चुका है, लेकिन इस सीजन में उसे अपना जलवा दिखने का कोई मौका नहीं मिल पाया है. टीम को उनको बेंच से उठा कर मैदान पर उतरने की बेहद जरुरत है. जिससे लॉकी नियमित अंतराल पर विकेट झटक सके.

10. एनरिच नॉर्टेजे (Anrich Nortje)

(Anrich Nortje)

आईपीएल (IPL) 2020 में जब दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंची थी तब एनरिच नॉर्टेजे का उसमें बहुत ही बड़ा योगदान था. जिन्होंने सीजन के 16 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे. इस दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज को एक बदलाव के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. इसने अपनी उपयोगिता भी साबित की. बावजूद इसके दिल्ली की टीम ने इस साल उन पर भरोसा नहीं जताया.

11. ईशान पोरेल (Ishan Porel)

ishan porel

अनिल कुंबले के मुताबिक पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भरपाई अगर कोई कर सकता है तो वो हैं एक और तेज गेंदबाज ईशान पोरेल. जो अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. पंजाब ने इस बार उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है. अभी भी उन्हें आईपीएल (IPL) में अपना पदार्पण करने का इंतजार है. जबकि पंजाब टीम ने उन्हें केवल बेंच पर ही बैठा कर रख दिया है.

कोलकाता नाईट राइडर्स अंजिक्य रहाणे कुलदीप यादव पीयूष चावला मुंबई इंडियंस क्रिस लिन रिद्धिमान साहा आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स