2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में इन 4 टीमों के तेज गेंदबाजो का रहा है दबदबा, जाने भारत का स्थान

author-image
पाकस
New Update
2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में इन 4 टीमों के तेज गेंदबाजो का रहा है दबदबा, जाने भारत का स्थान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम के लिए प्रदर्शन करना सभी खिलाड़ियों को अच्छा लगता है। लेकिन, बहुत कम ही होते हैं जो हर मैच में टीम के लिए उपयोगी योगदान देने में सक्षम हो सकें। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में से एकदिवसीय और टी20 में तो कभी-कभी एक-दो या कभी-कभी 3 खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर दें तो टीम को जीत मिल जाती है। 

इसके उलट सबसे कठिन Test क्रिकेट में सभी को मिलजुल कर ही प्रयास करना पड़ता है। आखिर पूरे पांच दिन के खेल में सिर्फ एक या दो खिलाड़ी कर दम पर मैच नहीं जीता जा सकता। वैसे आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल का काम होता है गेंदबाजों का। जिन्हें रन रोकने के साथ ही विकेट भी झटकने होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि 2018 की शुरुआत से अभी तक किस देश के गेंदबाजों का औसत है सबसे लाजवाब।

इन चार देशों के गेंदबाजों का Test में औसत है सबसे कम

4. ऑस्ट्रेलिया (25.66)

australia test team

क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने हमेशा ही तहलका मचा कर रखा है। दुनिया की किसी भी पिच पर विकेट झटकने की काबिलियत रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हाल में भी किसी भी टीम को नहीं बख्शा। वर्तमान में इस टीम के तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, और मिशेल स्टार्क मुख्य हैं।

 इन सभी तेज गेंदबाजों में अपने दम पर मैच जीतने का हुनर है। 2018 की शुरुआत से अभी तक ऑस्ट्रेलियन टीम ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और भारत के खिलाफ कुल 27 Test मैच खेले हैं। जिनमें से सिर्फ 13 में ही जीत उनको हासिल हुई है। साथ ही आपको जानकारी दे दें कि इन मैचों में कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों का कुल औसत 25.22 का है।

3. न्यूजीलैंड (24.75)

new zealand test team

हाल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण पर कब्जा करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने खुद को हमेशा से ही उम्दा टीम के रूप में दर्शाया है। Test चैम्पियनशिप में कीवी टीम ने जिस प्रकार की प्रतिबद्धता का परिचय दिया, वह काबिलेतारीफ है।

वर्तमान में टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमिसन और ग्रैंडहोम जैसे तेज गेंदबाजों के हाथ में टीम की कमान है। कीवी टीम ने 2018 की शुरुआत से अभी तक कुल 25 Test मैच खेले हैं। जिनमें से आठ में उसे जीत हासिल हुई है। बता दें कि इन सभी तेज गेंदबाजों ने इस दौरान टीम के लिए सिर्फ 24.75 की बेहतरीन औसत के साथ विकेट झटके हैं।

2. दक्षिण अफ्रीका (24.02)

south africa test match

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 445 मैच खेल चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2018 की शुरुआत से अभी तक कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से उनके खाते में 13 जीत दर्ज हुई हैं। अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने इस दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ मैच खेले हैं।

Test चैंपियनशिप में भी इस टीम के तेज गेंदबाजों कगिसो रबादा, एनरित्ज नोर्त्जे, लुंगी नगीदी ने जीत की कोशिश की है। साथ ही यह भी बता दें कि इन सभी की बेहतरीन गेंदबाजी का ही नतीजा है कि टीम ने सिर्फ 24.02 की औसत से रन देते हुए विकेट झटके हैं। सभी बड़े देशों को टक्कर देने का मदद है इस टीम के गेंदबाजों में।

1. भारत (22.97)

team india test

भारतीय टीम ने बहुत ही कम समय में दुनिया को यह दिखा दिया कि वो किसी भी टीम और किसी भी हालात के सामने हार मानने वाले नहीं हैं। ना सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी के दम पर भी यह टीम घरेलू और विदेशी मैदानों पर जीत दर्ज कर रही है। वैसे भी अब वो समय नहीं है जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज विदेशी पिचों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाते थे। वर्तमान में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज समय के साथ और भी धारदार होते जा रहे हैं।

 वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम और लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि भारत ने 2018 से लेकर अभी तक कुल 35 Test मैच खेले हैं और 20 में जीत दर्ज की है। साथ ही यह भी जान लें कि तेज गेंदबाजों ने सबसे कम 22.97 की औसत के साथ विकेट झटके हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम