टी20 क्रिकेट के 4 सबसे महान ऑलराउंडर, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से मचाया धमाल

author-image
पाकस
New Update
आईपीएल 2021

क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप T20 हमेशा से ही आक्रामकता की मांग करता है। फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी ही क्यों ना हो, खिलाड़ी को विपक्षी पर तेजी से प्रहार ही करना होता है। वैसे तो इस प्रारूप में हर एक टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं, लेकिन फिर भी सभी टीमों को आलराउंडर की जरुरत होती है जो गेंद और बल्ले, दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलवा सकें।

 दुनिया की सभी टीमों के पास ऐसे आलराउंडर मौजूद तो हैं, लेकिन कुछ ही हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया भर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए प्रेरक का भी काम किया है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे और आप फैसला कीजिए कि कौन है दुनिया का बसे बेहतर आलराउंडर खिलाड़ी।

इन चार आलराउंडर खिलाड़ियों की T20 क्रिकेट में बोलती है तूती

4. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

शाकिब अलहसन

बांग्लादेश के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने ना सिर्फ अपनी राष्ट्रीय टीम बल्कि आईपीएल, सीपीएल और आईपीएल, सभी को मिलाकर कुल 15 विभिन्न टीमों के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। इन टीमों के लिए वो अभी तक कुल 341 T20 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 312 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है और 334 पारियों में गेंदबाजी की है।

 बल्लेबाजी करते समय शाकिब ने 45 बार नाबाद रहते हुए 19 अर्धशतकों की मदद से 5434 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.35 का और स्ट्राइक रेट 120.86 का रहा। साथ ही यह भी बता दें कि गेंदबाजी के दम पर उन्होंने 21.31 की औसत और 6.84 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 386 विकेट लिए हैं।

3. आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)

dre Russe ipl

वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं, उनकी इस क्षमता का प्रदर्शन तो उनकी राष्ट्रीय टीम के साथ ही हमें आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए भी देखने को मिल चुका है। कई मौकों पर बल्ले से टीम को जीत दिलवा चुके रसेल ने हाल  में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट भी लिए थे। 

बता दें कि रसेल ने T20 क्रिकेट में कुल 27 विभिन्न टीमों के लिए मैच खेले हैं। इन सभी टीमों के लिए उन्होंने 382 टी20 मैच खेले हैं, जिनके 325 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे ने 169.66 के स्ट्राइक रेट और 26.57 की औसत के साथ 6405 रन बनाए हैं और 2 शतक व 25 अर्धशतक भी जड़े। साथ ही यह भी बता दें कि इन्हीं मैचों की 342 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.41 की इकॉनमी व 25.55 के औसत के साथ 340 विकेट लिए हैं।

2. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)

bravo cpl t20

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अभी तक अपने हर एक प्रदर्शन के दम पर टीमों को जीत दिलवाई है। हम सभी उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भली भांति परिचित हैं। बता दें कि ड्वेन ब्रावो अभी तक के अपने T20 करियर में कुल 37 टीमों के लिए T20 मैच खेल चुके हैं। 

इन टीमों के लिए ब्रावो ने कुल मिलाकर 504 T20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 389 पारियों में बल्लेबाजी की है तो वहीं 477 पारियों में गेंदबाजी की है। बता दें कि बल्लेबाजी करते समय ड्वेन ने 127.03 के स्ट्राइक रेट व 23.81 की औसत के साथ 6597 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 24.17 की औसत व 8.19 की इकॉनमी के साथ 550 विकेट भी झटके हैं। 

1. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)

pollard

बात जब बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी की होती है तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और वर्तमान राष्ट्रीय टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड का नाम सबसे ऊपर रहता है। दरअसल ऐसा इसलिए भी है क्योंकि एक आलराउंडर खिलाड़ी ना सिर्फ प्रदर्शन ही करता है, बल्कि टीम को जीत दिलवा कर ही रहता है और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड इस काम में माहिर हैं। बता दें कि इन्होने अभी तक कुल 30 विभिन्न टीमों के लिए 566 T20 मैच खेले हैं।

इन मैचों में पोलार्ड ने 502 पारियों में बल्लेबाजी और 359 पारियों में गेंदबाजी की है। बता दें कि बल्लेबजी के दौरान उनका औसत 31.61 का और स्ट्राइक रेट 152.69 का है। साथ ही 104 के उच्च्तन स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक व 56 अर्धशतक लगाए हैं। इन सभी के साथ अभी तक उनके खाते में 11223 रन दर्ज हो चुके हैं। साथ ही गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड ने 8.22 की इकॉनमी और 24.72 की औसत के साथ 300 विकेट भी झटके हैं। 

ड्वेन ब्रावो आंद्रे रसेल शाकिब अल हसन