क्रिकेट इतिहास की अगर बात करें तो सबसे पहला टेस्ट मैच साल 1877 में 15-19 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उसके बाद धीरे-धीरे टेस्ट क्रिकेट लोगों में पसंद किया जाने लगा और रिकॉर्ड बनते चले गए। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
टेस्ट में India की तरफ से वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज सलामी बल्लेबाजों ने दुनिया में अपना परचम फहराया है। भारत की तरफ से अभी तक क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कई यादगार सलामी साझेदारियां देखने को मिली। आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में बताएंगे।
पहले विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी Indian साझेदारियां
3.मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की Indian सलामी जोड़ी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में यह कारनामा किया था। 2 अक्टूबर 2019 को खेले गए इस टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी। मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की मैराथन पारी खेली थी वहीं रोहित शर्मा ने 176 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने इस मैच को 203 रनों के विशाल अंतर से जीता था।
2. वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़
13 जनवरी 2006 को लाहौर में पाकिस्तान और India के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने पहली पारी में 679 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 410 रन बनाए थे। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 254 रन और राहुल द्रविड़ ने नाबाद 128 रन बनाए थे। इस पारी में सहवाग और द्रविड़ के बीच पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी हुई थी। हालांकि इस मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला था। लेकिन, इन दोनों की यह पारी इतिहास में दर्ज हो गई।
1. वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय
India की तरफ से टेस्ट में पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड आज भी वीनू मांकड़ और पंकज रॉय के नाम दर्ज है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 413 रनों की साझेदारी न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी। उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी ओपनिंग जोड़ी नहीं तोड़ पाई है। 1956 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पांचवां टेस्ट चेन्नई में खेला गया।
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 और फॉलोऑन करते हुए दूसरी पारी में 219 रन बनाकर आउट हो गई और उन्हें एक पारी और 109 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की एकमात्र पारी में वीनू मांकड़ (231) और पंकज रॉय (173) ने रेकोर्ड़तोड़ पारियां खेली थीं।