IPL 2022 से पहले RCB के खिलाड़ियों ने जमाई रणजी में धाक, प्रदर्शन किया ऐसा, जिसे देखकर खुश हो जाएंगे सभी फैंस

Published - 27 Feb 2022, 01:14 PM

bengal

Bengal: आज रणजी टूर्नामेंट के एलाइट ग्रुप बी का मुकाबला बंगाल (Bengal) और हैदराबाद के बीच खेला गया। बंगाल ने हैदराबाद के खिलाफ अपना रणजी मुकाबला जीत लिया है। बता दें कि, बंगाल की यह रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में दूसरी जीत है। बंगाल ने कटक में खेले गए मैच में हैदराबाद को 72 रन से हराया इससे पहले बंगाल ने पहले मैच में बड़ोदरा को 4 विकेट से हराया था। हैदराबाद और बंगाल (Bengal) के बीच हुए रणजी मुकाबले में शाहबेज़ अहमद को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला है।

Bengal ने दूसरी बार की जीत अपने नाम

bengal

रणजी ट्रॉफी 2022 सीज़न की शानदार शुरुआत करने वाली बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) ने दूसरे दौर के ग्रुप मैच में दबदबा बनाया और शानदार जीत दर्ज की। अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली बंगाल ने एलीट ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में हैदराबाद को 72 रन से हराकर लगातार दूसरा मैच जीत लिया। बंगाल की जीत के स्टार थे स्पिन-ऑलराउंडर शाहबाज अहमद, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अहम योगदान दिया।

पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचकर खिताब गंवा चुकी बंगाल की टीम ने करीब दो साल बाद भी अपनी लय बरकरार रखी और नए सत्र से पहले दोनों मैच जीत लिए। पिछले सीजन की तरह एक बार फिर बंगाल (Bengal) की मजबूत गेंदबाजी टीम की मजबूती बनी। बड़ौदा के खिलाफ पहले मैच में पिछड़ कर जीत दर्ज करने वाले बंगाल के सक्सेस हीरो एक बार फिर शाहबाज थे।

आईपीएल के सितारे छाए

Shahbaz Ahmed

इस मुकाबले में आईपीएल के खिलाड़ी भी शामिल थे। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से IPL में बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें खुश हुई होंगी। खास तौर पर RCB क्योंकि RCB ने इस बार ऑक्शन में बंगाल के दो खिलाड़ियों को खरीदा और दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले सीजन तक RCB का हिस्सा रहे शाहबाज अहमद पर इस बार भी RCB ने 2.40 करोड़ रुपये खर्चे थे।

उनके अलावा आरसीबी ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी 20 लाख रुपये की रकम देकर टीम में शामिल किया। आकाश ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 विकेट ली। वहीं मुंबई से 1.7 करोड़ रुपये की बोली हासिल करने वाले तिलक वर्मा ( 90 रन) के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

Tagged:

Hyderabad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.