बेन स्टोक्स बनें बेस्ट कैप्टन ऑफ द ईयर, ICC ने इस खास अवॉर्ड से किया सम्मानित

author-image
Lokesh Sharma
New Update
बेन स्टोक्स बनें बेस्ट कैप्टन ऑफ द ईयर, ICC ने इस खास अवॉर्ड से किया सम्मानित

इग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम में जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद से एक नए दौर की शुरूआत हुई है। मुख्य कोच ब्रेड़न मैक्कलम और नए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लिश टीम लागातार ऊचाईयां हासिल कर रही है। हाल ही में स्टोक्स की कप्तानी में इग्लैंड टेस्ट टीम ने पाकिस्तान की घरेलू सरजमीं पर श्रृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था।

स्टोक्स का बल्लेबाज और गेंदबाजी करने का कद मैच दर मैच बेहतर होता जा रहा है। पिछला साल स्टोक्स के लिए बेहद यादगार रहा था। लेकिन, इसी बीच आईसीसी ने नए साल के सुनहरे अवसर पर बेन स्टोक्स को एक तोहफा दिया है। हालांकि, यह गिफ्ट उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि कप्तानी की वजह से दिया गया गया है। क्या है पूरा मामला आईए नजर डालते हैं इस लेख के जरिए

Ben Stokes को आईसीसी ने दिया तोहफा

Ben Stokes on ICC: ben stokes slams icc on not giving focus on test cricket, ICC पर भड़क उठे इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी Ben Stokes, दिया तीखा बयान| Cricket News,Hindi News

इग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वैसे तो अपने हरफनमौला प्रदर्शन और अपनी बेहतरीन फिल्डिंग की वजह से जाने जाते है। लेकिन, इस बार आईसीसी ने इस खिलाड़ी को उसके खेल की वजह से नही बल्कि उनकी कप्तानी की वजह से उन्हें एक शानदार तोहफा दिया है। बता दे कि आईसीसी ने विमेंस और मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर, टी20 प्लेयर ऑफ द, टी20 प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया था। इसी के साथ ही आज आईसीसी ने टेस्ट कप्तान ऑफ द ईयर का भी ऐलान कर दिया है।

यह खिताब इंग्लिश टीम के शांत स्वभाव के कप्तान बेन स्टोक्स को दिया गया है। उन्होंने पिछले साल 9 टेस्ट मैचो में से केवल 1 टेस्ट हारा है। उन्होंने जीत की शुरूआत भारत से सीरीज के आखिरी मुकाबले से की थी। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इसके बाद बैजबॉल नीति के तहत इंग्लैंड की टीम विरोधियों पर जमकर गरज रही है।

Ben Stokes का शानदार बीता साल

ICC से नाखुश हैं बेन स्‍टोक्‍स…जमकर सुनाई खरी-खोटी...क्‍या अपनी भूमिका से पीछे हट रही है सर्वोच्‍च संस्‍था? - ben stokes not happy with icc over treatment of test cricket – News18 हिंदी

स्टोक्स (Ben Stokes) जितना अपनी कप्तानी की वजह से चर्चा में रहे उतना ही वह अपने हरफनमौला खेल की वहज से रहे। उन्होंने इस साल बल्ले और गेंद दोनो से अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका 2022 में  स्ट्राइक रेट 71.21 का रहा। इस दौरान उन्होंने 2 शतक ठोके। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने 112 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी।

इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने उस मैच में 4 विकेट भी लिए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 15.70 की औसत से कुल 10 विकेट लिए थे। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 120 रन बनाए थे। हालांकि, उस सीरीज में कैरेबियाई टीम को जीत नसीब हुई थी।

icc बेन स्टोक्स ben stokes England Cricket Team