16.25 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स ने धोनी को दिया धोखा, माही के आखिरी सीजन में करेंगे यह शर्मनाक हरकत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
16.25 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स ने धोनी को दिया धोखा, माही के आखिरी सीजन में करेंगे यह शर्मनाक हरकत

IPL 2023: IPL के 16 वें एडिशन से पहले लीग की सबसे सफल टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. पीछले सीजन बेहद शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली CSK ने इस IPL 2023 से पहले हुई मिली नीलामी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16.25 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा था. CSK द्वारा स्टोक्स (Ben Stokes) को खरीदे जाने के बाद ये माना जा रहा था कि धोनी के बाद स्टोक्स (Ben Stokes) CSK के कप्तान हो सकते हैं. लेकिन कप्तान की बात तो दूर स्टोक्स ने सीजन की शुरुआत से पहले ही CSK को बड़ा झटका दे दिया है.

CSK के लिए उपलब्ध नहीं होंगे स्टोक्स

Ben Stokes becomes first batsman to score IPL centuries in two successful chase - The Statesman

दुनिया के श्रेष्ठ और शीर्ष ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाने वाले स्टोक्स ने कहा है कि,वे IPL के आखिरी मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. दरअसल, बेन स्टोक्स को IPL के बाद आयरलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए स्टोक्स IPL को बीच में छोड़ स्वदेश लौट जाएंगे. इससे अगले सीजन के CSK के आखिरी कुछ मुकाबले प्रभावित होंगे. टेस्ट सीरीज के लिए IPL छोड़ने की बात स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के साथ चल रही इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही.

CSK पर पड़ेगा असर

Ben Stokes Could Skip This Year IPL: Report | IPL 2022 | IPL Mega Auction 2022 | Indian Premier League 2022 | Indian Premier League

आयरलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में अगर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की तरफ से नहीं भी खेलते हैं तो इंग्लैंड पर कोई असर न पड़े लेकिन CSK को उनकी बड़ी कमी महसूस होने वाली है. CSK के लिए वे एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनका टीम में होना मैच के परिणाम पर असर डालेगा. बेन स्टोक्स के जाने से CSK की सारी रणनीति धरी की धरी रह जाएगी. हालांकि टी 20 लीग के इस दौर में अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता देने के लिए स्टोक्स की तारीफ भी होनी चाहिए.

स्टोक्स का IPL करियर

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल बेन स्टोक्स का IPL करियर उतना लंबा नहीं रहा है. इसकी वजह नेशनल ड्यूटी और कोरोना के समय सेफ्टी के तहत लीग से नाम वापस लेना भी है. स्टोक्स ने अपने IPL करियर में 43 मैच खेले हैं जिसमें 25.55 की औसत से 920 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक भी है. स्टोक्स ने 28 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें- वॉर्नर के जैसे SRH ने विलियमसन के साथ निभाई दुश्मनी, IPL 2023 से पहले इस खिलाड़ी को सौंपी हैदराबाद टीम की कप्तानी

csk बेन स्टोक्स ben stokes IPL 2023