IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. बैंगलोर इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत कर साल 2023 की दावेदारी ठोक चुकी है. वहीं इस बार आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों पर खूब पैसे बरसाएं हैं.
लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम की नैया डूबा रहे हैं. इस लिस्ट में कैमरून ग्रीन से लेकर सैम करन तक का नाम शामिल है. इस लिस्ट में अब-तक कुल चार विदेशी खिलाड़ियों ने मिलकर सिर्फ 51 रन बनाए हैं और इनकी कुल रकम 65 करोड़ हैं.
सैम करन
सैम करन को आईपीएल 2023 के सबसे महंगा प्लेयर के तौर पर खरीदा गया था. लेकिन वह पंजाब किंग्स के लिए पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा था. लेकिन वह अपने पैसे के हिसाब से बेहतरीन प्रदर्शन नही कर पाएं. उन्होंने पहले मैच में 26 रन की पारी खेली और 3 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में 38 रन खर्च किए और केवल 1 विकेट ही लिए. लिहाजा, सैम करन का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को नहीं मिला.
कैमरून ग्रीन
मुंबई इंडियंस ने पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलौर के साथ खेला. इस मैच में कैमरून ग्रीन फ्लॉप साबित हुए. मुंबई के लिए रोहित और ईशान किशन ने मिलकर पारी की शुरूआत की लेकिन टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाएं. 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कैमरून ग्रीन ने भी निराश किया.
उन्होंने केवल 5 रन की पारी खेली. इसके अलावा वह अपनी गेंदबाज़ी से भी प्रभावित नहीं कर सकें. कैमरून ग्रीन इस मैच में काफी महंगे साबित हुए .इस मैच में 2 ओवर में उन्होंने 30 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
बेन स्टोक्स
गुजरात टाइटंस के साथ अपना पहला मुकाबला खेल चुकी चेन्नई सपर किंग्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी में कुछ खास दम नहीं दिखा पाए. स्टोक्स ने सात 6 गेंद में केवल 7 रन बनाए. पहले मुकाबले में राशिद खान ने उनको अपना शिकार बनाया. हालांकि एमएस धोनी ने उन्हें गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं दिया. बता दें कि बेन स्टेक्स को चेन्नई ने 16.25 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन पहले मैच में उनका दमदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला.
हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ में अपने खेमे में शामिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हालांकि हैदराबाद के बल्लेबाज़ो पर रन बनाने का और अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने का अच्छा मौका था. लेकिन हैदराबाद की ओर से किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक नहीं जड़ा. वहीं हैरी ब्रूक भी 21 गेंद में 13 रन की पारी खेल कर पवेलियन की राह लौट गए.
यह भी पढ़े: मुंबई पर जीत के बाद फाफ डुप्लेसिस ने दिया चौंकाने वाल बयान, विराट नहीं बल्कि, इस खिलाड़ी को माना असली हीरो