Ben Stokes: विश्व कप 2023 में गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है. भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम की हालात बद से बदतर हो गई है. उसके पाकिस्तान में साल 2025 में खेली जानी वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) में पहुंचने के लाले पड़े गए हैं.
इंग्लैंड विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर होने वाली पहली टीम है. जबकि टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतकर क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टीम इंडिया के 'वर्ल्ड बेस्ट' तेज गेंदबाज के नाम का खुलासा करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Ben Stokes ने किया नाम का खुलासा
टीम इंडिया ने विश्व कप में बल्लेबाजी के साथ- साथ गेंदबाजी में परचम बुलंद करवाया है. भारतीय गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में उच्च कोटि की गेंदबाजी की है. जिसकी कल्पना किसी भी टीम ने नहीं की होगी. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी की तिकड़ी ने कमाल कर दिया है. कोई बल्लेबाज इन तीनों की घातक के गेंदबाजी पर टिकग नहीं पा रहा है.
इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर विश्व कप में 38 विकेट चटका दिए हैं. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टीम इंडिया के 'वर्ल्ड बेस्ट' तेज गेंदबाज रुप में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को चुना है. उनका मानना हैं कि ''मोहम्मद शमी इस विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. वह एक अद्भुत गेंदबाज हैं." बता दें कि शमी 3 मैचों में 5,4, 5 विकेट चटका चुके हैं.
Ben Stokes said, "Mohammed Shami is the best bowler of this World Cup. He's a phenomenal bowler". pic.twitter.com/WaPaBeiDNh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2023
Mohammed Shami ने इंग्लैंड के खिलाफ लिए थे 4 विकेट
विश्व कप के 29वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना लखनऊ में हुआ था. जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने गत चैंपियन की इतनी बुरी दुर्गति की, कि 129 रनों पर बोरिया बिस्तर पैक कर दिया और भारत ने यह मैच 100 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था. इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 4 विकेट लि थे. जिसके चलते इंग्लिश बल्लेबाजों ने ने भारत के सामने घटुने टेक दिए.
यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी की टक्कर का गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में खा रहा है धक्के, अब 1 मैच में 4 विकेट लेकर मचाई सनसनी