T20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 14 अक्टूबर को मनुका ओवल, कैनबरा में खेला गया. बारिश के खलल के चलते इंग्लैंड ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए. वहीं इस मैच के दौरान इंग्लैंड ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. जिससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्या है पूरा वाकया आइये जानते हैं.
Ben Stokes के साथ लाइव मैच में हुआ कुछ ऐसा
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बैटिंग, फील्डिंग और गेंदबाजी में कोई साहनी नहीं है. हालांकि वो बैटिंग के दौरान रनिंग यानी बिटवीन द विकेट के बीच अच्छी दौड़ लगाते हैं. बहुत कम ही ऐसे मौके आते हैं जहां वो अपना विकेट रन आउट के रूप में गंवाते हैं. लेकिन, इस बार उन्हें रन आउट का शिकार होना पड़ा है. यह अजीबो गरीब वाकया 14 अक्टूबर को मनुका ओवल, कैनबरा के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला.
हुआ कुछ यूं था कि स्टोक्स ने मैक्सवेल के 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर झन्नाटेदार सीधा शॉट खेला और गेंद गोली रफ्तार से बाउंड्री की ओर जा रही थी. जिसे देखकर कुछ पल के लिए लगा कि इस गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से कोई नहीं रोक पाएगा. जिसके बाद कुछ सैकेंड को बेन स्टोक्स रूक गए. तभी बाउंड्री पर तैनात स्मिथ ने गेंद को रोक लिया और स्टोक्स तेजी से एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) गीली आउटफील्ड की वजह से रपट जाते हैं.
वो अपने आप को संभालते हुए क्रीज बल्ला रखने का प्रयास करते हैं. लेकिन, स्मिथ का शानदार थ्रो सीधा ग्लेन मैक्सल के हाथों में समा जाता है और वो उनकी गिल्लियां उड़ा देते हैं. स्टोक्स को इस बात आभास हो जाता है कि वो क्रीज पर अपना बल्ला टच नहीं कर सके. इसलिए वो अंपायर के बिना फैसला दिए ही पवेलियन रहा पकड़ लेते हैं. जब रीप्ले में थर्ड अंपायर का फैसला आता है तो स्टोक्स रन आउट करार दिए जाते हैं. जिसके बाद उनके इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Village village village 😂
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) October 14, 2022
A bit of everything here from Ben Stokes 🤣 pic.twitter.com/mkjwrSaCZT
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में 2-0 से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है, लेकिन इंग्लैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में यह कारनाम कर दिखाया है. उन्होंने इस सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है. जिसमें कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर अहम योगदान दिया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी संम्मानित किया गया.
हालांकि इंग्लिश टीम के पास क्लीन स्वीप करने का मौका था मगर बार-बार बारिश की खलल के चलते इस मुकाबले को रदद कर दिया. बता दें कि ते इंग्लैंड ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन ही बना सकी और बारिश की खलल के चलते मैच को स्थागित कर दिया.