वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेन स्टोक्स ने दिखाया देशभक्ति का जुनून, घायल होने के बाद भी कर रहे हैं संन्यास से वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ben Stokes returns from retirement to play ODI World Cup 2023

Ben Stokes: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए है। बात दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के सन्यास को लेकर खबर सामने आई है। क्या पूरा मामला आइये आपको बताते हैं…

Ben Stokes ने संन्यास से वापसी करने का किया फैसला

publive-image

दरसअल इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत में आगामी वनडे विश्व कप (World Cup 2023) में खेलने के लिए अपना संन्यास वापस लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पहले वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि टीम की जरूरत के चलते वह यह फैसला वापस ले लेंगे।

अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह इस साल भारत में होने वाले विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान इंग्लैंड का साथ देते नजर आएंगे। उन्होंने भारत में होने वाले क्रिकेट के महाकुम्भ से पहले कुछ संकेत दिए हैं कि वह टीम में वापसी कर सकते है। वह अपने संन्यास पर यू-टर्न लेने और वनडे खेलने के लिए वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि घुटने की सर्जरी के कारण वह अभी भी गेंदबाजी करने में असमर्थ हैं, इसलिए वह एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।

स्टोक्स इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार थे

Ben Stokes

अगर बेन अपने संन्यास के फैसले को पलटते हैं, तो यह निश्चित तौर पर इंग्लैंड टीम के लिए अच्छी खबर होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप (World Cup 2023) जीता था। उस जीत के असली सूत्रधार बेन स्टोक्स (Ben Stokes) थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उनकी पारी ने इंग्लैंड को खिताब जीतने में मदद की थी। उनकी शानदार की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड से भी नवाजा गया था। फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी, जबकि इसके बाद सुपर ओवर में भी उन्होंने 8 रन बनाए थे।

बेन स्टोक्स का करियर

इसके अलावा उनके वनडे करियर की बात करें तो 32 साल के स्टोक्स ने अपने देश के लिए 105 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38.99 की औसत से 2924 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि गेंदबाजी में बेन स्टोक्स ने इतने ही मैचों में 74 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा सीएसके का साथ! अब इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर रही चेन्नई

ben stokes England Cricket Team World Cup 2023