इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एजबेस्टन में भारतीय फैन्स के साथ हुए नस्लीय व्यवहार हो लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में एक अप्रिय घटना के बाद एक बार फिर से नस्लवाद विवाद गरमा गया था. जिसके बाद इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ लिया था. वहीं अब इस मुद्दे पर इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स Ben Stokes) ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Ben Stokes ने नस्लीय टिप्पणी पर तोड़ी चुप्पी
Amazing week on the pitch but really disappointed to hear reports of racist abuse at Edgbaston. Absolutely no place for it in the game. Hope all the fans at the white-ball series have a brilliant time and create a party atmosphere. That's what cricket's about!!
— Ben Stokes (@benstokes38) July 7, 2022
भारत और इग्लैंड के बीच 5मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया. इस मुकबाले को मेजबान टीम ने जीत लिया था. लेकिन, इस मैच के तीसरे दिन भारतीय फैंस को नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा था.
जिसकी शिकायत भारतीय फैंस ने दर्ज कराई थी. इसको लेकर आधिकारिक रूप से जांच की बात कही गई. वहीं अब इस मामले पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ट्वीट कर अपनी निराशा व्यक्त की है. उन्होनें अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा,
'ये हफ्ता मैदान पर हमारे लिए अच्छा रहा, लेकिन जो एजबेस्टन में नस्लीय टिप्पणी की रिपोर्ट सामने आई वो निराशाजनक है. बिलकुल नस्लीय भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है. उम्मीद करता हूं कि सिमित ओवरों के खेल में स्टेडियम में फैंस पार्टी वाले माहौल को बनाएंगे.'
दूसरा टी20 मुकाबले में होगी कड़ी सिक्योरिटी
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 9 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा. इसी मैदान पर भारतीय फैंस को नस्लीय टिप्पणी का शिकार होना पड़ा था. जिसके मद्देनजर इस मैदान पर फुटबॉल क्राउड-स्टाइल स्पॉटर्स द्वारा की निगरानी की जाएगी. उम्मीद है कि ऐसे में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली होंगी, ताकि दोबारा भारतीय फैंस को इस तरह की घटनाओं का सामना ना करना पड़े.