दूसरे टेस्ट में हार के बाद भी बेन स्टोक्स हुए इस भारतीय खिलाड़ी के कायल, एंडरसन से तुलना करते हुए कह दी ऐसी बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ben-stokes-praised-jasprit-bumrah-bowling after the defeat in ind vs eng 2nd test

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। विशाखापत्तनम में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एंड कंपनी को 106 से मुंह की खानी पड़ी है। इसके बावजूद कप्तान बेन स्टोक्स अपनी टीम के खिलाड़ियों से प्रभावित नजर आए और मैच गंवा देने के बाद उनकी जमकर तारीफ की। इस बीच बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से भी काफी खुश हुए।

Ben Stokes ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के बारे में कही यह बात

Ben Stokes

भारत के खिलाफ कड़ी शिकस्त झेलने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को कोई भी सुझाव नहीं देना चाहते हैं क्योंकि वह अच्छे से जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। बेन स्टोक्स ने बताया,

"इस आखिरी पारी में हमें खुद पर पूरा भरोसा था कि हम लक्ष्य का पीछा कर पाएंगे. ऐसे पलों में स्कोरबोर्ड पर लगे स्कोर का दबाव होता है लेकिन यहीं हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। इसका हिस्सा बनने के लिए एक और बेहतरीन खेल। कैसे खेलें इसके बारे में कोई सुझाव नहीं है। ड्रेसिंग रूम में हर कोई एक गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Ben Stokes ने इस भारतीय खिलाड़ी के प्रदर्शन को बताया अविश्वसनीय 

publive-image

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को अविश्वसनीय बताया। उन्होंने दावा किया कि,

"खिलाड़ियों को पता है कि वहां जाकर स्थितियों का आंकलन करने और यह तय करने के लिए काफी अच्छे हैं कि मैच में कैसे आगे बढ़ना है। स्पिनर्स की कप्तानी करके मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कल जो प्रदर्शन किया वह अविश्वसनीय था। युवा खिलाड़ियों ने अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योरिटी दिखाई। वह अद्भुत है (एंडरसन)। दो लोग जो अविश्वसनीय गेंदबाज हैं (एंडरसन और बुमराह)।"

मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 253 रन ही बना सकी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 253 रन का स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में इंग्लैंड 292 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, टीम इंडिया ने 106 रन से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team jasprit bumrah ben stokes Ind vs Eng IND vs ENG 2024