IPL 2021 से बाहर होने के बाद बेन स्टोक्स ने इस पिच पर उठाए सवाल, कचरे से कर डाली तुलना

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ben stokes pitch

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के संपन्न होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को तीन बड़े झटके लग चुके हैं. हाल ही में टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंजरी के चलते अपने स्वदेश लौट चुके हैं. तो वहीं टीम के टीम बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी थकावट के चलते देश वापस लौट गए हैं. जबकि जोफ्रा आर्चर इंजरी ठीक न होने के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. इसी बीच लगातार मिली तीन हार के बाद केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करते हुए राजस्थान ने फिर से टूर्नामेंट में वापसी की है. लेकिन इस बीच स्टोक्स ने बड़ा बयान दे दिया है. जिसके चलते पिच का मामला एक बार फिर गरमा गया है.

चेन्नई की पिच फिर सवालों के घेरे में

ben stokes

आईपीएल 2021 से बाहर होने के बाद भी इंग्लैंड के ये ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की नजर इस पर गड़ी हुई है. शायद यही वजह है कि, स्टोक्स ने चेन्नई की पिच (Pitch) की तुलना कचरे से कर दी है. सिर्फ इस वजह से क्योंकि इस पिच पर कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पा रही है. यहां तक कि 160-170 रन का भी स्कोर कोई टीम नहीं बना पा रही है.

शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर ही मैच खेला गया था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 बार की चैंपियन रही रोहित शर्मा की टीम 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 131 रन ही बना सकी थी. जबकि पंजाब ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया था. पूरे मैच के दौरान पिच काफी स्लो देखने को मिली.

बेन स्टोक्स ने पिच को बताया कचरा

publive-image

ऐसे में अब एक ट्वीट के जरिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने चेपक की पिच को 'कचरा' करार दे दिया है. इसका साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि, पिच के कारण इस बार लीग पर किसी तरह का असर न पड़े. इससे पहले इंग्लैंड के साथ हुई घरेलू पिच को लेकर भी जमकर सवाल उठे थे.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि,

"उन्हें उम्मीद है कि विकेट आइपीएल 2021 के सीजन को बेकार नहीं करेगा, जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा. किसी भी विकेट पर न्यूनतन स्कोर 160 से 170 के बीच बनना चाहिए. ये 130 से 140 के बीच बन रहा है जो कि कचरा विकेटों की वजह से है."

डेविड वॉर्नर भी पिच को लेकर दे चुके हैं ऐसा बयान

publive-image

हालांकि इस पिच पर सवाल उठाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी नहीं हैं. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी चेन्नई की पिच पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि, जब वे बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पिच काफी स्लो हो गई थी.

जबकि उनकी विरोधी टीम ने उसी पिच पर अच्छे रन स्कोर किए थे. लेकिन इसके साथ ही वॉर्नर ने यह बात भी मानी थी कि क्यूरेटरों के पास अच्छा विकेट तैयार करने का ज्यादा वक्त नहीं है. क्योंकि आईपीएल 2021 के मुकाबले लगातार हो रहे हैं.

बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021