"मैं ड्रॉ के लिए नहीं खेलता", पाकिस्तान को उसी घर में पटखनी देकर बेन स्टोक्स ने दिखाए बाबर को तेवर, टेस्ट क्रिकेट बदलने का भरा दम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ben Stokes - PAK vs ENG

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला जा रहा पहले टेस्ट की नतीजा आ चुका है. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 22 साल बाद पाकिस्तान को 74 रनों से रहा दिया है. इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लगी है. वहीं इस मैच के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Ben Stokes ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Ben Stokes Named England's New Test Captain Ben Stokes Named England's New Test Captain

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अटैकिंग क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. क्योंकि जब से ब्रेंडन मैकुलम इस टीम के कोच बने हैं. तब इंग्लिश टीम का क्रिकेट खेलना का नजरियां ही बदल गया. ऐसा ही कुछ नजारा पाकिस्तान और इंग्लैंड के टेस्ट मैच में देखने को मिला. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को अंतिम दिन धूल चटाकर बता दिया कि उन्हें वाइट बॉल का किंग क्यों कहा जाता है. स्टोक्स ने इस मैच में मिली जीच ते बाद कहा,

 ''टेस्ट से पहले टीम के साथ जो कुछ हुआ उसके बारे में हम योजना नहीं बना सकते। बहुत समय पहले की बात है जब हम टेस्ट के लिए खिलाड़ियों की तलाश में इधर-उधर भाग रहे थे.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आगे कहा.

टॉस से तीन मिनट पहले जैक और पोप को खेलने के बारे में पता चला. हमने मेरी कप्तानी और ब्रेंडन के नेतृत्व में 8-9 मैच ही खेले हैं. एक चीज जो हम करने की कोशिश करते हैं वो खुद पर ध्यान केंद्रित करना है न कि विपक्ष पर. हम जानते हैं कि हम एक बहुत ही रोमांचक टीम हैं.''

''मुझे ड्रॉ खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है''

ENG vs IND ENG vs IND: Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दूसरी पारी को 343 रनों पर घोषित कर दिया था जिसे एक गलत फैसले के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन उन्होंने माइंड गेंम खेलते हुए पाकिस्तान को हारने पर मजबूर कर दिया. स्टोक्स ने मैच जीतने के अपनी रणनीतियों का खुलासा करते कहा,

'' मुझे ड्रॉ के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है, ड्रेसिंग रूम को ड्रॉ के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस तरह के विकेट पर लगा, हमलावर शॉट खेलने के लिए बल्लेबाजों को लगभग लुभाना पड़ा. आज हम भाग्यशाली रहे कि गेंद रिवर्स स्विंग हुई. जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन आज शानदार थे. हम बाहर आने से लगभग 8 मिनट पहले जीत गए होंगे. यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत में से एक के रूप में है.''

और पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ चीटिंग पर उतर आया था पाकिस्तान, लेकिन झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, वायरल हुआ धोखे का VIDEO

PAK vs ENG PAK vs ENG 2022