"मैंने मैच नहीं जितवाया है", Ben Stokes ने खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को माना जीत का असली हीरो, कही दिल छू लेने वाली बात

Published - 13 Nov 2022, 01:47 PM

Ben Stokes - ENG vs PAK Final Post Match

इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आज टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान खिलाफ नाबाद मैच जिताऊ 52 रनों की यादगार पारी खेली है. उनकी इस पारियों को क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे पन्नों में संभाल कर रखा जाएगा. उन्होंने इस पारी के दम पर बता दिया कि विश्व का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर क्यों कहा जाता है.

बता दें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. जबकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने इस महामुकाबले को 6 गेंद शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया.

Ben Stokes ने मैच के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ben Stokes

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच रविवार यानी 13 नवंबर को मेलबर्ल क्रिकेट ग्राउंड खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. जबकि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को 19वें ओवर में ही जीत लिया. वहीं इस जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बड़ी समझारी वाली 52 रनों की शानदार पारी खेली. मैच जीतने के बाद स्टोक्स ने बाद कहा,

''जब आप फ़ाइनल में किसी स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो आप यह भूल जाते हैं कि गेंदबाज़ी करते हुए आपने कितनी ज्यादा मेहनत की है' आदिश रशीद और सैम करन ने हमें इस मैच को जितवाया है' यह एक ट्रिकी विकेट था' यहां पर विपक्षी टीम को ऐसे छोटे स्कोर पर रोकना एक बड़ी बात है.''

बेन स्टोक्स ने आयरलैंड से मिली हार पर कहा,

''उसके साथ (आयरलैंड से हार) प्रतियोगिता में इतनी जल्दी होने के कारण हमें स्पष्ट रूप से इसे संबोधित करना था, जो कहना था कहो और फिर इसे जाने दो.यह रास्ते में एक छोटा सा झटका था, आयरलैंड को श्रेय जाता है कि उसने हमें हरा दिया, लेकिन सर्वश्रेष्ठ टीमें अपनी गलतियों से सीखती हैं और इसे प्रभावित नहीं होने देती हैं. आज बहुत अच्छी शाम. विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना अद्भुत है.लेकिन यह अच्छा रहा है.''

इंग्लैंड के लिए Ben Stokes ने खेली मैच विनिंग पारी

Ben Stokes

मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम एक समय के लिए इंग्लिश बल्लेबाजों को बैक फुट पर धकेल दिया था. क्योंकि 45 रन के स्कोर पर पाकिस्तानी गेंदबाजों इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी. जिसके बाद ऑलराउंडर ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) धीमी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर बोर्ड को चलाते रहे.

उन्होंकि वो जानते कि पाकिस्तानी पेस बैट्री के खिलाफ चार्ज लेना उतना आसान नहीं. इसीलिए वो क्रिज पर अंत तक डटे रहे. नाबाद मैच जिताऊ 52 रनों की यादगार पारी खेली है. इस पारी के बाद उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने साल 2019 के विश्व कप में ही ही यादगार पारी खेली थी.

Tagged:

T20 World Cup 2022 PAK vs ENG 2022 ben stokes
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर