"हमको उनके शॉट्स समझ नहीं आते", सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देख बेन स्टोक्स के भी छूटे पसीने, दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 08 Nov 2022, 06:29 AM

ben stokes

Ben Stokes: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप स्टेज मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं. ग्रुप 1 में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी है जबकि ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान ने बाज़ी मारी है. ऐसे में अब 10 नवम्बर को भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ एडिलेड में खेला जायेगा. जब इंग्लैंड सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगी तो बहुत कुछ दांव पर लगा होगा, ऐसे में भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है.

समझ नहीं आता कैसे मारता है - Ben Stokes

Suryakumar Yadav

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश आलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मीडिया से ख़ास बातचीत की. बेन स्टोक्स ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जाहिर किया की वो भारत के खिलाफ़ मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है. साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव से जुडे सवाल का जवाब देते हुए उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज़ बताया है. उन्होंने कहा,

"सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उनकी बल्लेबाज़ी शानदार है. कई मौकों पर उनके खेले गये शॉट्स देखकर हमको समझ ही नहीं आता की वो इतनी आसानी से शॉट्स कैसे मार सकता है."

बेन स्टोक्स का अभी तक का प्रदर्शन

Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड टीम के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी और टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बनाने में माहिर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के मुताबिक नहीं रहा है. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले है जिसमें वो सिर्फ एक बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए है. श्रीलंका के खिलाफ अंतिम मुकाबले में उनके बल्ले से 42* रन की पारी निकली है जिसकी वजह से टीम को जीत हासिल हुई थी.

IND vs ENG: संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, हैरी ब्रूक्स, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Tagged:

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022 Ind vs Eng ben stokes