विश्व के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को जो रूट के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। अपनी कप्तानी में स्टोक्स ने पहली सीरीज में भी मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड को मात दी है।
किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश का प्रतिनिधित्व पूरी दुनिया में करें। इसके साथ ही अगर कप्तानी का जिम्मा भी मिल जाए तो ये खिलाड़ी के लिए सौभाग्य की बात होती है। हाल ही में स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इंग्लैंड की कप्तानी करने का मौका मिलेगा।
कप्तान बनने के सवाल पर बोले Ben Stokes
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था, जहां उन्होंने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद उनका परिवार इंग्लैंड चला आया। बेन स्टोक्स ने हाल ही में कॉकरमाउथ क्रिकेट क्लब का दौरा किया था। यही से उन्होंने पहली बार क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी।
बीबीसी के माध्यम से स्टोक्स ने कहा, "मैं हमेशा यहां वापस आने का आनंद लेता हूं। मेरे करियर पर कॉकरमाउथ क्रिकेट क्लब के प्रभाव के बारे में मैं बहुत सार्वजनिक रहा हूं।" कप्तानी के बारे में सवाल किए जाने पर बेन स्टोक्स ने कहा कि "नहीं। मैंने इसे एक दूसरा विचार भी नहीं दिया"
Ben Stokes की कप्तानी में इंग्लैंड ने दर्ज की पहली जीत
इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि बतौर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी पहली सीरीज जीत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दर्ज कर ली है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम इंग्लैंड ने 2-0 की अजय बढ़त हासिल की है। दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेंट ब्रिज का मैदान एक शानदार रनचेज का गवाह बना था।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 1 ही दिन में 299 रनों का मुश्किल लक्ष्य हासिल कर लिया था। अब दोनों टीमें आखिरी मैच के लिए हेडिंगली का रुख करेगी। इस मुकाबले की शुरुआत 23 जून से होने वाली है।