IPL 2023: CSK पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बेन स्टोक्स के रूप में धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023: Ben Stokes ने फिर दिया CSK को झटका, मुश्किल में फंसी एमएस धोनी की टीम

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार सभी टीम अपने-अपने 7-7 मुकाबले अपने हॉम ग्राउंड पर खेलने वाली है। लेकिन, इससे पहले ही सीएसके के लिए खबर सामने आ रहे है। जिससे इस टीम के खिताब जीतने के सपनो पर पारी फिर सकता है। टीम को बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है। स्टोक्स इस सीजन में गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं है। वह शायद ही इस आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए नजर आए। इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि कोच माइक हसी ने दी है। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

फिट नहीं है Ben Stokes

publive-image

दरअसल, सीएसके के ऑलाउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल सीजन 16 में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आने वाले है। उन्हें न्यूजलैंड के खिलाफ सीरीज में गंभीर चोट आई थी। हालांकि, उस समय उनकी यह चोट ठीक हो गई थी। लेकिन, एक बार फिर से उनकी यह चोट ऊभर कर सामने आ गई है। सोमवार चैपॉक में खेले गए अभ्यास मुकाबले में स्टोक्स ने गेंदबाजी नही की थी।

इसके बाद उनकी फिटनेस की पोल खुल गई है। वह इस सीजन में गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं। स्टोक्स इस बार केवल बल्लेबाजी करते हुए ही देखे जाने वाले है। इसी बीच कोच माइक हंसी ने उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

'मुझे लगता है कि वो हमेशा से ही एक बल्लेबाज के रूप में जाने के लिए तैयार है। उनकी गेंदबाजी के लिए इन्तजार करना होगा। उन्होंने हल्की गेंदबाजी की थी क्योंकि उनके घुटने में इंजेक्शन लगा था।"

Ben Stokes की फिटनेस को लेकर ईसीबी से कर रहे है बात- माइक हसी

publive-image

आईपीएल की शुरूआत से पहले स्टोक्स (Ben Stokes) के रूप में कप्तान धोनी के सामने एक नई और बड़ी समस्या खड़ी हो चुकी है। वह इस सीजन में सीएसके के लिए बतौर बल्लेबाज ही खेलते हुए नजर आ सकते है। संभावनाए यह भी जताई जा रही है कि स्टोक्स इस सीजन को छोड़ कर बीच में ही स्वेदेश लौट सकते है। इस पर हसी ने कहा कि,

"हम चेन्नई और ईसीबी के फिजियो एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मेरे हिसाब से वो टूर्नामेंट के पहले कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं करेंगे। यह कुछ सप्ताह हो सकता है। मैं शतप्रतिशत निश्चित नहीं हूं। उम्मीद है कि टूर्नामेंट में किसी चरण में हम उनसे गेंदबाजी करवाएंगे।"

गौरतलब है कि आीपीएल 16 के खत्म होने के बाद इग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसकी अगुवाई इंग्लिश टीम की तरफ से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) करने वाले है। वह अपने आप को इस बड़ी श्रृंखला से पहले फिट रखना चाहते है। इस वजह से माना जा रहा है कि वह गेंदबाजी नहीं करने वाले है।

MS Dhoni csk ben stokes ECB IPL 2023