'भारत से हारने में गर्व...", टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इस अंग्रेजी दिग्गज ने दिया विवादित बयान, बेन स्टोक्स को नहीं आएगा पसंद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ben stokes lost in the test series so former england captain nasser hussain said what shame no losing to india

"घर पर उनका रिकॉर्ड बिल्कुल अद्भुत है, इसलिए इंग्लैंड का इस भारतीय टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है."

उनके इस बयान पर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को शर्मिंदगी महसूस हो सकती है. क्योंकि हार तो हार होती उसे जस्टिफाई नहीं किया जा सकता हैं. हां, लेकिन उस हार से सबक लेकर अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है.

नासिर हुसैन ने गिल समेत इन प्लेयर्स की तारीफ में पढ़े कसीदे

Nasser Hussain-kyle Nasser Hussain

इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल,  मोहम्मद शमी जैसे नामचिल और अनुभवी खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. उसके बावदूज भी भारत ने इंग्लैंड की टीम को धूल चटा दी. नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारतीय प्लेयर्स की सराहना करते हुए आगे कहा,

''शुभमन गिल ने अपना स्तर और धैर्य दिखाया जबकि ध्रुव जुरेल ने अपने द्वारा खेले गए दो मैचों में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी के बाद भारत ने क्या पासा पलटा, वे ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की वजह से इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंच गए और फिर बेन स्टोक्स की टीम ने 35 रन पर सात विकेट गंवा दिए.''

यह भी पढ़े:  IIND vs ENG: 5वें टेस्ट में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग-XI, केएल राहुल की होगी वापसी, तो इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

ben stokes England Cricket Team Ind vs Eng shubman gill Nasser Hussain Dhruv Jurel