Ben Stokes: इंग्लैंड के भारत आने से पहले माना जा रहा था कि बैजबॉल क्रिकेट खेलने वाली इंग्लिश टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बाहर को चुनौती दें सकती है. लेकिन, पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैड की पटरी से उतर गई और भारत ने लगातार 3 मुकाबले करारी शिकस्त दी. रांची में 5 विकेट से मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का अटपटा बयान सामने आया. शायद! जिसे जानने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी शर्म महसूस कर सकते हैं.
पूर्व कप्तान ने दिया अटपटा बयान बोले- 'भारत से हारने पर कैसी शर्म'
सोमवार को रांची में खेले जा रहे चौथे मुकाबले का रिजल्ट सबके सामने आ गया. भारत चौथे दिन ही 192 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड का भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया. इंग्लैंड टीम क्रिकेट जगत में खूब किरकिरी हो रही है. लेकिन, पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) भारत से भारत में हारने में कोई शर्म महसूस नहीं कर रहे हैं. नासिर हुसैन ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा,
"घर पर उनका रिकॉर्ड बिल्कुल अद्भुत है, इसलिए इंग्लैंड का इस भारतीय टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है."
उनके इस बयान पर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को शर्मिंदगी महसूस हो सकती है. क्योंकि हार तो हार होती उसे जस्टिफाई नहीं किया जा सकता हैं. हां, लेकिन उस हार से सबक लेकर अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है.
नासिर हुसैन ने गिल समेत इन प्लेयर्स की तारीफ में पढ़े कसीदे
इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे नामचिल और अनुभवी खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. उसके बावदूज भी भारत ने इंग्लैंड की टीम को धूल चटा दी. नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारतीय प्लेयर्स की सराहना करते हुए आगे कहा,
''शुभमन गिल ने अपना स्तर और धैर्य दिखाया जबकि ध्रुव जुरेल ने अपने द्वारा खेले गए दो मैचों में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी के बाद भारत ने क्या पासा पलटा, वे ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की वजह से इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंच गए और फिर बेन स्टोक्स की टीम ने 35 रन पर सात विकेट गंवा दिए.''