जडेजा या ऋतुराज नहीं, धोनी का सबसे बड़ा दुश्मन ही बनेगा CSK का अगला कप्तान, कैप्टन कूल भी इस खिलाड़ी को देख हो जाते हैं आगबबूला

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बेन स्टोक्स समेत इन 4 खिलाड़ियों को CSK ने दिया झटका, टीम से निकाल फेंका बाहर, लिस्ट में धोनी का चहेता भी शामिल 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2023 का 16वां सीजन एतिहासिक रहा हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बनी हैं. लेकिन माही को लेकर इस साल जिस बात पर चर्चा की गई वह यह था कि क्या एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित है.

लेकिन इस सवाल का जवाब को खुद ही धोनी ही दे सकते हैं. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि नीलामी में जाने के लिए उनके पास 8-9 महीने का टाइम है. जिसमें कुछ भी हो सकता है. हो सकता कि धोनी IPL 2024 में नजर नहीं आएंगे. अगर ऐसा होता है तो CSK का ये खिलाड़ी अगला उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है.

MS Dhoni छोड़ सकते हैं CSK की कप्तानी?

MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल का वह नाम है जिसके बिना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अधूना माना जाता है. वह साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं. वह लंबे समय से चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपनी कप्तानी में टीम को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

41 साल के एमएस धोनी (MS Dhoni) कभी भी आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. क्योंकि उनके शरीर ने अब उनका साथ देना बंद कर दिया. वह आईपीएल 2023 में पूरे सीजन घुटने की चोट से परेशान दिखें. इसीलिए वह निचले  क्रम में बल्लेबाजी करने आ रहे थे.

यह बात उन्होंने खुद पोस्ट मैच के दौरान कही थी. वह खेलना चाहते हैं लेकिन उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है. ऐसे में वह IPL 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे? इसका जवाब नीलामी से पहले सबको मिल जाएगा.

ये खिलाड़ी बनेगा CSK का अगला कप्तान

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह कि अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) कप्तानी छोड़ देते हैं तो उनकी जगह CSK का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा?  बता दें कि इस साल फ्रेंचाइजी ने नीलामी में मोटी रकम देकर ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था. जिन्हें भविष्य में CSK कीकप्तानी सौंपी जा सकती है.

उस खिलाड़ी नाम बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं. जिन्हें ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. यह बात अलग है कि वह खराब फिटनेस की वजह से इस मैच नहीं खेल पाए. लेकिन उनके पास कप्तानी करने का अनुभव है. वह इस समय इंग्लैंड के लिए कप्तानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेबेन स्टोक्स का घमंड तोड़ पैट कमिंस ने हवा में फेंका बल्ला, फिर गोद में लियोन को उठाया, ऑस्ट्रेलिया की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

MS Dhoni csk ben stokes