IPL 2022 क्यों नहीं खेलना चाहते बेन स्टोक्स? सामने आकर किया बताई बड़ी वजह

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022 क्यों नहीं खेलना चाहते बेन स्टोक्स? सामने आकर किया बताई बड़ी वजह

विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में अपना नाम दर्ज नहीं करवाया है. यह खबर सुन दर्शक काफी निराश हुए. क्योंकि इंग्लैंड के इस ज़बरदस्त ऑलराउंडर ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. दर्शकों के मन में ये सवाल बहुत लंबे समय से उठ रहा था कि स्टोक्स (Ben Stokes) बिल्कुल फिट होने के बाद भी विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल क्यों नहीं खेलना चाहते हैं? अब इस सवाल का जवाब बेन स्टोक्स ने दर्शकों को खुद दिया है.

Ben Stokes ने बताई IPL में ना खेलने की वजह

Ben Stokes

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आगामी आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं होंगे. ये खबर सुनकर फैंस काफी निराश हैं. स्टोक्स ने हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में नाम नहीं देने की वजह का खुलासा किया है. आपको बता दें कि, इंग्लैंड हाल फ़िलहाल में ऑस्ट्रेलिया से 4-0 से एशेज टेस्ट सीरीज़ हारकर वापसी घर आई है. जिसकी वजह से टीम की काफी आलोचना की जा रही है. साथ ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अब काफी बदलाव भी देखने को बखूबी मिलेंगे.

जिससे टीम में सुधार हो सके. बेन स्टोक्स भी उस एशेज सीरीज़ का हिस्सा थे. लेकिन प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. ऐसे में बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट पर ज़्यादा फोकस करना चाहते हैं और अपनी टीम को एक बार फिर विश्व की सबसे अच्छी टेस्ट साइड बनाना चाहते हैं. इसके अलावा इस मिशन में अपने कप्तान जो रुट की भी खासा मदद करना चाहते हैं. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने डेली मिरर के कॉलम में लिखते हुए कहा कि,

"टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से मेरी नंबर एक प्राथमिकता है और मैं जो रूट के साथ काम करना चाहता हूं, जो हमें वहां पहुंचाने के लिए कप्तान के रूप में हमारे पास सबसे अच्छा आदमी हो सकता है. यही कारण है कि मैंने आईपीएल में जाना है या नहीं, इस बारे में लंबा और कठिन विचार किया था और मैंने महसूस किया कि यह पैसे के बारे में नहीं था बल्कि मेरी प्राथमिकताओं के बारे में है. अगर मैं पूरी तरह से चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करता तो यह किसी भी टीम के लिए सही नहीं होगा."

स्टोक्स ने आगे लिखते हुए बताया कि,

" मैं अपना अधिक समय और ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट को देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि इस साल काउंटी चैंपियनशीप के मैच खेलने से मुझे फायदा होगा और मैं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की चुनौती के लिए अच्छी तरह से तैयार हो पाऊंगा."

बेन स्टोक्स का आईपीएल में प्रदर्शन

Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2017 में राइज़िंग पुणे सुपर जाइंट्स की ओर से किया था. फिर उसके बाद अगले आईपीएल सीज़न में उनको राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीद लिया गया था. आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 43 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.50 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 920 रन बनाए हैं. इसी के साथ स्टोक्स ने आईपीएल में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं.

उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बार अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है. इनका बल्लेबाज़ी में सर्वाधिक स्कोर आईपीएल में नाबाद 107 है. वहीं अगर उनकी गेंदबाज़ी की बात करें, तो स्टोक्स ने आईपीएल में 8.55 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 28 विकेट चटकाई हैं. आईपीएल में इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/15 है.

अपनी इस ज़बरदस्त ऑलराउंड परफॉरमेंस से स्टोक्स ने सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. अफ़सोस की वो इस बार के आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उनके अलावा इंग्लैंड के जोस बटलर जोकि आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ हैं, वे ज़रूर आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं कितने इंग्लैंड के 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के लिए दिया है.

ipl ben stokes IPL 2022 Ashes 2021-22 IPL Mega Auction 2022