VIDEO: बेन स्टोक्स का बवंडर, टेस्ट को बनाया T20, छक्कों की हैट्रिक से पूरा किया शतक, 1 ओवर में कूटे इतने रन

Published - 03 Jul 2023, 04:31 AM

VIDEO: Ben Stokes का बवंडर, टेस्ट को बनाया T20, छक्कों की हैट्रिक से पूरा किया शतक, 1 ओवर में कूटे इ...

Ben Stokes: एशेज सीरीज (The Ashes) का दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्डस टेस्ट को जीतने के लिए मेजबान इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा है. वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बुरी तरह लड़खड़ा गई थी.

क्योंकि पांचवें दिन इंग्लिश टीम ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को मजूबत स्थिति के करीब पहुंचा दिया था. उन्होंने अपना शतक छक्कों की हैट्रिक लगाकर पूरा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Ben Stokes ने कैमरून ग्रीन के ओवर में जड़ी छक्कों हैट्रिक

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेले जा रहा दूसरा टेस्ट काफी रोमांच मोड़ पर पहुंच चुका है. क्योंकि इस टेस्ट के पांचवे और अंतिम दिन इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 128 रनों की जरूरत थी. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शतक जमाकर क्रिज पर जमें हुए थे.

उन्होंने 142 गेंदों में तूफानी अंदाज में अपना शतक पूरा किया. लंच तक स्टोक्स 108 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने इस पारी के दौरान कैमरून ग्रीन के ओवर में बैक टूक बैक 3 छक्के लगाए. स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन के ओवर में तीन छक्के और एक चौके समेत कुल 24 रन बटोरे.

इंग्लैंड की उम्मीदों को Ben Stokes ने किया जिंदा

Ben Stokes

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 279 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जिसके चलती इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य मिला था. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में हार नहीं मानी है. दूसरी पारी में 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शतकीय पारी के बाद शानदार कम बैक किया है. उन्होंने 214 गेंद खेलते हुए 9 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 155 रन की लड़ाकू पारी खेली, लेकिन 301 के संयुक्त स्कोर पर कप्तान के आउट होते ही इंग्लिश टीम की सारी उम्मीदें टूट गई और टीम लक्ष्य से 43 रन पीछे रहते मुकाबला हार गई.

यहं क्लिक कर देखे छक्को की हैट्रिक

You are something else, Stokesy 🙌💯 @IGcom | #Ashes pic.twitter.com/JCwJUKYkGJ

— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2023

यह भी पढ़े: “अब तो शर्म कर ले”, टूटे पैर से लंगड़ाते बल्लेबाजी करने पहुंचे नाथन लायन, तो फैंस ने जसप्रीत बुमराह की उड़ाई खिल्ली

Tagged:

The Ashes ENG vs AUS 2023 ben stokes
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.