बेन स्टोक्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, 2 साल के लिए किये गए बैन, अब संन्यास लेकर क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

Published - 27 Nov 2024, 11:19 AM

BEN STOKE

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने यूएई के जेद्दा में आयोजित हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में खुद को शामिल नहीं करना का फैसला लिया था। उनके इस फैसले से फैंस काफी हैरान थे क्योंकि इस फॉर्मेट में बेन स्टोक्स को अलग शैली का बल्लेबाज माना जाता है। 33 वर्षीय बेन स्टोक्स ने अब आईपीएल (IPL) की मेगा नीलामी में अपना नाम ना देने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों को रेस्ट, RCB के 3 खिलाड़ी शामिल

इस वजह से मेगा ऑक्शन में नहीं उतरे Ben Stokes

STOKES

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्सन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर टीमों ने जमकर पैसा लुटाया। लेकिन इंग्लैंड के क्रिकेटर्स की लिस्ट में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का नाम कहीं दिखाई नहीं दिया। बेन स्टोक्स ने आईपीएल से किनारा किया तो फैंस काफी हैरान हुए लेकिन अब उन्होंने ऐसा करने की वजह भी साफ कर दी है। दरअसल बेन स्टोक्स अपने करियर के अंतिम चरणों में है और वह यहां से इंग्लैड के लिए ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यही वजह थी कि उन्होंने इस बार मेगा ऑक्शन में खुद को शामिल नहीं करने का फैसला लिया।

Ben Stokes ने क्या कहा?

एक तरह से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस समय अपने शरीर का ध्यान रख रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इंग्लैड डबल्यूटीसी (WTC) के फइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। बीबीसी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बेन स्टोक्स ने कहा,

"फिलहाल, बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। इस बात को छिपाया नहीं जा सकता कि मैं अपने करियर के अंतिम चरणों में हूं। मैं जितना संभव हो सकता है उतना खेलना चाहता हूं। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अपने शरीर का ख्याल रखना। यह खेल को प्राथमिकता देने के बारे में हैं। जाहिर है कि मैं इस साल साउथ अफ्रीका में रहूंगा। यह आने वाले समय को लेकर है। देखना होता है कि आगे क्या है। यह सही निर्णय लेने के बारे में है कि मैं जहां तक संभाव हो सके, अपने करियर को और लंबा कर सकूं। मैं जब तक संभव हो, इंग्लैंड की जर्सी पहनना चाहता हूं।"

2017 में टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे Ben Stokes

बेन स्टोक्स आईपीएल 2017 (IPL 2027) में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। उस साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.50 करोड़ी की बोली लगाकर खरीदा था। इसके बाद अगले साल भी उनपर रिकॉर्ड 12.50 करोड़ खर्च किए गए। आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS), राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 45 मुकाबलों में 935 रन बनाने के साथ 28 विकेट भी चटकाए हैं।

बीसीसीआई (BCCI) के नए नियमों के मुताबिक अगर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस बार ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ज होते तो उनके लिए अगले साल तक खेलना अनिवार्य होता। हालांकि ये उनके लिए 2 साल के बैन की तरह है। क्योंकि वह 2 सालों तक आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में अब संन्यास लेने के बाद ही स्टोक्स आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों को रेस्ट, RCB के 3 खिलाड़ी शामिल

Tagged:

England Cricket Team IPL 2025 ben stokes