Ben Stokes: भारती टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर लगी है. राजकोट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड 434 रन के बड़े अंतर से धूल चटा दी. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बिना फाइट किए भारतीय गेंदबाजों के सामने हथियार डाल दिए और मात्र चौथे दिन ही 122 रनों पर ढेर हो गई. इग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए. पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान बताया कहां-कहां चूक हो गई.
हार के बाद Ben Stokes ने तोड़ी चुप्पी
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) काफी निराश है. उनकी टीम भारत को पकड़ने में नाकामयाब रही. उन्होंने जो प्लान भारत के लिए बनाए थे वह मैदान पर कारगर साबित नहीं हो सके. जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान बेन स्टोक्स ने बातचीत करते हुए कहा,
''दूसरे दिन जब हमने बेन डकेट का विकेट गंवाया तो यह हमारे लिए नुकसान हुआ. हम भारत के स्कोर तक पहुंचने में नाकामयाब रहे. कई बार चीजें हिसाब से नहीं जा पाती हैं. हम जानते हैं कि कभी कभी चीज आपके हिस्से में नहीं जाती है. हम इस मैच को पीछे छोड़ देंगे और हमारा अगले दो मैचों पर ध्यान होगा जहां पर हम जीतकर सीरीज जीतना चाहेंगे.''
दोनों पारियों में फ्लॉप रहे बेन स्टोक्स
Ben Stokesबेन स्टोक्स (Ben Stokes) दुनिया से बेस्ट ऑल राउंडरो में से एक हैं. लेकिन भारतीय सरजमीं पर उनका बल्ला पूरी तरह से शांत नजर आया है. स्टोक्स 3 मैचों की 6 पारियों में एक अर्धशतक जड़ सके हैं. तीसरे टेस्ट में भी कप्तान बल्ले के साथ कोई करिश्मा नहीं दिखा सके. उन्होंने पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में सिर्फ 16 रन बनाए. इससे पहले हैदराबाद में 70 & 6 और विशाखापट्टनम में 47 & 11 रनों की पारी खेली.