ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, इस सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के द्वारा एक ऐसी घटना घट गई है जिसने विश्वकप 2019 के फाइनल में हुई घटना की याद दिला दी है, जब क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा खिताब दांव पर था और स्टोक्स की एक गलती से मुकाबले का नतीजा बदल गया था।
Ben Stokes ने गलती करने के बाद किए हाथ खड़े
दरअसल, इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 43वें ओवर में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे। इस समय स्ट्राइक पर जो रूट मौजूद थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) थे। इस ओवर की पहली गेंद पर जो रूट ने पुल शॉट खेला और गेंद स्क्वेर लेग के फील्डर के हाथों में चली गई। इस दौरान बेन स्टोक्स रन लेने के लिए अपनी क्रीज छोड़ छुके थे।
लेकिन फील्डर के हाथों में गेंद देखने के बाद वे दोबारा मुड़े और अपनी क्रीज में जाने का प्रयास करने लगे। फील्डर ने भी स्टोक्स को बाहर देखते हुए गेंद कोस स्टंप पर थ्रो किया। लेकिन गेंद स्टोक्स से बल्ले से टकरा गई और गेंद की दिशा बदल गई। इस घटना के बाद स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने हाथ खड़े हुए इशारा किया कि इसमें उकनकी कोई गलती नहीं थी। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों के चहरे पर मुस्कान दिखी।
यहां देखें वीडियो -
If you know, you know 😅
— England Cricket (@englandcricket) June 4, 2022
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/ZyIcvwkk8B
विश्वकप 2019 के फाइनल में भी हुई थी ऐसी घटना
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि 2019 के विश्वकप फाइनल में भी इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड एक दूसरे के आमने-सामने थी। इस मैच के दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रन लेने के लिए दौड़ रहे थे और मिड विकेट से थ्रो आकर उनके बल्ले से लग गया और गेंद सीधा बाउंड्री पर चली गई। जिसके चलते इंग्लिश टीम को इस घटना के बाद 6 रन मिले। अंत में ये घटना विवाद का कारण बनी थी क्योंकि दोनों टीमों के स्कोर बराबर होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हुआ था और अंत में इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के लिए विजेता घोषित कर दिया था।