Ben Stokes: इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। क्रिकेट के खेल में बुलंदियों पर पहुंचने से पहले और उसके बाद भो उन्होंने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है। हाल ही में बेन स्टोक्स ने ऑस्कर विजेता सैम मेंडेस के साथ मिलकर प्राइम वीडियो के माध्यम से फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है, इसमें स्टोक्स के जीवन में आये व्यक्तिगत और सार्वजनिक उतार चढ़ावों के बारे में दिखाया जाएगा।
Ben Stokes अमेजन के साथ मिलकर रिलीज करेंगे डाक्यूमेंट्री
हाल ही में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को जो रूट के कप्तानी के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। स्टोक्स मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में विश्व के बेस्ट ऑल राउंडर माने जाते हैं, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने मानसिक तनाव के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए दूरी बना ली थी।
उस समय इस मामले पर बहस छिड़ गई थी कि कैसे कोई क्रिकेटर अपनी जगह की परवाह किए बिना इस तरह ब्रेक पर जा सकता है। अब अमेजन के द्वारा बेन की जिदंगी पर आधारित डाक्यूमेंट्री बनाई जा रही है, जिसमें इन सब सवालों का जवाब मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
Ben Stokes की डाक्यूमेंट्री में दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर
हाल ही में अमेजन के द्वारा इस डाक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें अबतक उनकी लाइफ में घटित वाक्यों को दिखाया जा रहा है। इस वीडियो से स्टोक्स के जीवन में आई कठिनाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। जारी किए गए ट्रेलर में स्टोक्स के अलावा उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, मार्क वुड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिजेंड दिवंगत शेन वॉर्न को भी देखा जा सकता है। जिसमें से ब्रॉड ट्रेलर में इमोशनल होते हुए भी नजर आए। ब्रॉड ट्रेलर में कहते हैं मुझे लग रहा था कि अब वो दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाएगा।
"मेरी चिंताएं बढ़ती जा रही थी" - Ben Stokes
इसके अलावा बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के भी इस डाक्यूमेंट्री में काफी इमोशनल और झकझोर देने वाले सीन है। एक सीन में वे भावुक होकर कहते हैं कि "कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कभी महसूस भी करूंगा जैसा आज कर रहा हूं मेरी चिंताएं बढ़ती जा रही थी।" इसके साथ ही आपको बता दें कि बेन स्टोक्स का ये आने वाला प्रोजेक्ट काफी धाकड़ लग रहा है, अब ये पूरी तरह से कब रिलीज किया जाएगा। इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक अनाउन्स्मेन्ट नहीं की गई है। लेकिन ट्रेलर देखकर एक बात साफ है कि ये डाक्यूमेंट्री काफी दिलचस्प होने वाली है।
यहां देखें ट्रेलर -
The Ben Stokes Documentary 👀 pic.twitter.com/jix083Gmg6
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) May 19, 2022